होम / Volvo Bus will start Shimla to Katra शिमला से कटड़ा के लिए वॉल्वो बस की मिलेगी सुविधा

Volvo Bus will start Shimla to Katra शिमला से कटड़ा के लिए वॉल्वो बस की मिलेगी सुविधा

• LAST UPDATED : December 25, 2021

इंडिया न्यूज, शिमला।

Volvo Bus will start Shimla to Katra वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। जी हां, नववर्ष पर एचआरटीसी हिमाचल में रहने वाले मां वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं को वॉल्वो बस सेवा की सुविधा मिलने जा रही है। मालूम हुआ है कि जनवरी के पहले सप्ताह में शिमला से कटड़ा के लिए वॉल्वो बस सेवा शुरू करने की तैयारी है। यह बस शिमला से बिलासपुर, घुमारवीं, भोटा, हमीरपुर, कांगड़ा और पठानकोट से जम्मू होते हुए कटड़ा पहुंचेगी।

यात्रियों को इतनी दी जाएगी छूट (Volvo Bus will start Shimla to Katra)

खास बात यह है कि वॉल्वो के किराए में यात्रियों को पहले माह 35% की छूट दी जाएगी। 25% आॅफ सीजन डिस्काउंट के साथ पहले महीने में 10% प्रमोशनल डिस्काउंट देने का निर्णय लिया गया है। 25% डिस्काउंट के साथ शिमला से कटड़ा का किराया 1638 रुप, बनता है जबकि 10 फीसदी अतिरिक्त डिस्काउंट के साथ किराया मात्र 1475 रुपए ही लिया जाएगा।

सायं 5.30 पर बस शिमला से होगी रवाना (Volvo Bus will start Shimla to Katra)

बस के चलने और समय की बात की जाए तो यह वॉल्वो बस शिमला से शाम 5.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5.30 पर कटड़ा पहुंचेगी। वापसी में कटड़ा से शिमला के लिए वॉल्वो बस की रवानगी का समय भी सायं 5.30 बजे का निर्धारित किया गया है जोकि अगले दिन अलसुबह ही 5.30 बजे शिमला अपने स्थान पर पहुंच जाएगी।

Also Read: Haryana Night Curfew आज से रात 11 से सुबह 5 बजे तक आमजन के आवागमन पर पाबंदी

Connect With Us : Twitter Facebook