होम / Haryana Assembly Election 2024 : टोल फ्री नंबर 1950 को टाईप कर निकाली जा सकती है वोटर स्लिप

Haryana Assembly Election 2024 : टोल फ्री नंबर 1950 को टाईप कर निकाली जा सकती है वोटर स्लिप

BY: • LAST UPDATED : September 11, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा विधान सभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं की सुविधा के लिए इस बार आम चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर खास इंतजाम किए जा रहे हैं। हर बूथ पर नियुक्त बीएलओ अपने क्षेत्र के मतदाताओं को उनके घर जाकर वोटर इनफार्मेशन स्लिप के साथ वोट डालने के लिए निमंत्रण पत्र भी देंगे।

Haryana Assembly Election 2024 : 1950 पर मतदाता अपने बूथ के बारे में ले सकते हैं जानकारी

वहीं इस संबंध में पानीपत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉक्टर वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि निमंत्रण पत्र के साथ बीएलओ द्वारा मतदाताओं को उनके बूथ के बारे में सही जानकारी दी जाएगी। जिला के सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को वोटर इनफार्मेशन स्लिप देंगे। इसके अलावा मतदाता वोटर हेल्पलाइन तथा टोल फ्री नंबर 1950 पर मतदाता अपने बूथ के बारे में जानकारी ले सकते हैं। वोटर हेल्पलाइन एप को डाउनलोड कर मतदाता 1950 नंबर टाईप कर उसके सामने अपनी वोटर आईडी क्रमांक को टाईप कर वोटर स्लिप को निकाल सकता है। जिस पर उसका बूथ नंबर अंकित होगा।

वोटर इन क्यू एप के माध्यम से लाइन में लगे मतदाताओं की मिलेगी जानकारी

इससे मतदाता आसानी से यह स्लिप दिखाकर अपना वोट डाल सकता है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार प्रत्येक मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं पर विशेष फोकस किया जा रहा है। हर मतदान केंद्र पर पेयजल, शौचालय तथा छाया में बैठने के इंतजाम किए जा रहे हैं। जिससे कि मतदाता को अधिक समय तक धूप में ना खड़ा होना पड़े। इस संबंध में सभी एआरओ अपने-अपने क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिम्मेदार रहेंगे। डीसी ने बताया कि वोटर इन क्यू एप के माध्यम से बूथ पर लाइन में लगे मतदाताओं की जानकारी ऑनलाइन मुहैया रहेगी।

CM Saini Taunts Hooda : हुड्डा को सिर्फ अपनी और अपने परिवार की चिंता, 8 तारीख को जनता करेगी कांग्रेस का सूपड़ा साफ : मुख्यमंत्री

Shakti Rani Nomination : BJP प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा ने अपना नामांकन दाख़िल किया

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT