इंडिया न्यूज, Haryana News (Haryana Panchayat Election Second Phase live) : पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव में जिला परिषद व ब्लाक समिति के लिए पहले चरण के चुनाव हो चुके हैं और अब दूसरे चरण के चुनाव हो रहे हैं।
मैदान में 123 प्रत्याशी अपने भाग्य को आजमा रहे हैं। आज जिन 9 जिलों में चुनाव हो रहे हैं उनमें अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, चरखी दादरी, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत शामिल हैं। वहीं अति संवेदनशील बूथों पर कड़ी पुलिस सुरक्षा कर दी गई है ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो सके। फिलहाल मतदान सभी जिलों में शांतिपूर्वक चल रहा है।
बेशक आज प्रदेशभर में घना कोहरा छाया हुआ है फिर भी मतदाताओं में वोटिंग को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है जोकि शाम को 6 बजे तक जारी रहेगा। दूसरे चरण में कुल 48,39,748 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। पहले 3 घंटों की बात की जाए तो 9 जिलों में 4,80,575 लोग मतदान कर चुके थे।
जिला अंबाला में 9 बजे तक 19,606 लोगों ने मतदान किया। अंबाला-1 में 3909, अंबाला-2 में 891, नारायणगढ़ में 4569, बराड़ा में 4276, साहा में 2163 और शहजादपुर में 3798 वोट पड़े। कुल 4.2 प्रतिशत मतदान हुआ था।
ये भी पढ़ें : Person of The Year Award से सम्मानित हुए सांसद कार्तिक शर्मा
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Selja's Statement On Chandigarh Issue : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jaggery : गुड़ अमृत है..., गुड़ का सेवन अधिकांश लोग…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Tragic Road Accident in Bhiwani : हरियाणा के जिला भिवानी…
चुनाव में टिकट वितरण पर भी उठाए सवाल India News Haryana (इंडिया न्यूज), Uproar in…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), US California Fire Update : अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के लॉस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Government Action : हरियाणा सरकार ने एक और बड़ा फैसला…