प्रवीण वालिया-करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), HSGMC Elections : हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीएमसी) के चुनाव के दृष्टिगत करनाल जिला में पडऩे वाले वार्ड नंबर 16, 17, 18 और 19 में कुल 29 नामांकन दाखिल हुए थे, आज सोमवार को नामांकनों की जांच-पड़ताल के दौरान 2 कवरिंग उम्मीदवारों के नामांकन रदद हो गए है।
सरकारी प्रवक्ता ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि वार्ड नंबर-16 नीलोखेड़ी में कुल 5 नामांकन दाखिल हुए थे, जिनमें जांच पड़ताल के दौरान एक कवरिंग उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया है। इसी प्रकार वार्ड नंबर – 17 निसिंग में कुल 8 नामांकन दाखिल हुए थे जोकि सही पाये गये है। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर – 18 असंध में कुल 8 नामांकन दाखिल हुए थे जिनमें से एक कवरिंग उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया है। इसी प्रकार से वार्ड नंबर – 19 करनाल में कुल 8 नामांकन दाखिल हुए थे जोकि सही पाए गए।
प्रवक्ता ने बताया कि नोटिफिकेशन के अनुसार हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हेतु 30 दिसंबर को नामांकनों की जांच-पड़ताल की गई है और 2 जनवरी दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकते है तथा इसी दिन दोपहर 3 बजे के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। साथ ही वैलिड नामांकनों की भी सूची जारी की जाएगी। इसके अलावा पोलिंग स्टेशनों की भी सूची जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी, जिसके बाद उसी दिन परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा।