इंडिया न्यूज, Haryana News (Haryana CM New Decision): हरियाणा सरकार ने सरकारी वाहनों को लेकर लिया बड़ा फैंसला। सरकार के अनुसार राज्य में लगभग 26 हजार सरकारी वाहनों पर एक से एक हजार तक की नंबर हटा दिए जाएंगे। सीएम मनोहर ने इन नंबरों को अफसरों, सरकारी विभागों के बजाय आम जनता में भी आवंटित कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव संजीव कौशल के 0001 नंबर छोड़ने के बाद सरकार ने राज्य के सभी सरकारी अफसरों और विभागों की गाड़ियों से वीवीआईपी नंबर वापस लेने का फैंसला लिया है।
सरकारी वाहनों की पहचान के लिए सरकार ने गवर्नमेंट वाहनों की सीरीज शुरू कर दी है। मुख्य सचिव और परिवहन आयुक्त कार्यालय के वाहनों से इसकी शुरूआत की गई हैं। मुख्य सचिव कार्यालय के वाहनों पर अब एचआर70जीवी6767 तरह के नंबर दिए जाएंगे। परिवहन आयुक्त कार्यालय ने जिला प्रशासन को एक से एक हजार तक नंबर छोड़ने के आदेश जारी करने के लिए मुख्य सचिव को पत्र भेजा है।
परिवहन आयुक्त राजनारायण कौशिक ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से किसी भी समय आदेश जारी कर दिए जा सकते है। आदेश में जिला प्रशासन के अधिकारियों को सरकारी वाहनों के एक हजार तक के नंबर छोड़कर नए नंबर लेने के लिए कहा जाएगा। इसके बाद अब सरकारी वाहनों की पहचान मिलने वाले नए नंबर जीवी सीरीज के साथ होगी। (Haryana CM New Decision)
राज्य में कुल 179 वाहनों पर वीवीआईपी 0001 नंबर हैं। मुख्यमंत्री अपने चार वाहनों के 0001 नंबर छोड़ चुके हैं। इन वीवीआईपी नंबरों की नीलामी से सरकार को लगभग बीस करोड़ रुपये का लाभ प्राप्त होगा। (Haryana CM New Decision)
वीवीआईपी नंबर कुछ विभागों के वाहनों पर रह सकता है। इसके लिए मुख्यमंत्री की तरफ से विशेष छूट दी जाएगी। जैसे- पुलिस, सीआईडी, खनन, विजिलेंस, सीआईए, आबकारी एवं कराधान आदि विभागों के अफसरों को यह छूट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
Haryana CM New Decision
यह भी पढ़ें : Haryana Panchayat Elections: हरियाणा पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां शुरु, इस बार 23 पंचायते होगी अधिक
यह भी पढ़ें : Haryana BJP Policies : भाजपा की नीतियों का हर वर्ग को मिल रहा लाभ : मनोहर लाल
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sukhbir Singh Badal Resigns : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Caste Certificate : प्रदेश सरकार कई योजनाओं को लागू करती…
इंटर जोनल युवा महोत्सव के विजेताओं का हुआ सम्मान 16 विधाओं में प्रथम व 8…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cold or Lukewarm Water : अगर आप भी इस सर्दी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Trains Cancel : प्रदेश के जिला भिवानी स्टेशन पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज),Yamuna Nagar Crime News : हरियाणा के यमुनानगर में दिल दिल…