होम / Haryana Assembly Election 2024: ‘सैनी ही मुख्यमंत्री पद’…, CM पद का दावा ठोक रहे अनिल विज को धर्मेंद्र प्रधान ने दिया करारा जवाब

Haryana Assembly Election 2024: ‘सैनी ही मुख्यमंत्री पद’…, CM पद का दावा ठोक रहे अनिल विज को धर्मेंद्र प्रधान ने दिया करारा जवाब

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 16, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते बीजेपी नेताओं के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर जबरदस्त खींचातानी चल रही है। बीजेपी में कई ऐसे चेहरे हैं जो CM पद के लिए दावा ठोक रहे हैं। अब इसी बीच सीनियर नेता और पूर्व मंत्री अनिल विज ने CM पद का दावा ठोकते हुए कहा कि चुनाव के बाद अगर पार्टी सत्ता में लौटती है तो वो मुख्यमंत्री पद के लिए दावा पेश करेंगे। अनिल विज के इस बयान के बाद हरियाणा में सियासी हलचल तेज हो गई है। अनिल विज के इस बयान के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बीजेपी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं।

  • धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात
  • अनिल विज ने कही थी यह बात

Drug Trafficking : कार सवार दो नशा तस्कर 1 किलो 930 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार 

धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात

अनिल विज की CM पद की दावेदारी को लेकर धर्मेंद्र प्रधान ने मीडिआ से बातचीत करते हुए कहा कि,‘एक पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते उन्होंने ऐसा कहा होगा, लेकिन नायब सिंह सैनी भाजपा के मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी हरियाणा में विधानसभा चुनाव राज्य के लोकप्रिय नेता सैनी के नेतृत्व में लड़ रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में विजयी होकर भाजपा हैट्रिक बनाएगी।

Krishan Lal Panwar का हलके की जनता से वादा “जनता उनका साथ देती है तो हलके में विकास की गति नहीं रुकेगी” 

अनिल विज ने कही थी यह बात

अनिल विज ने जनता के बीच पने CM पद का दावा ठोकते हुए कहा था कि विधानसभा चुनाव के बाद अगर पार्टी सत्ता में लौटती है तो वो मुख्यमंत्री पद के लिए दावा पेश करेंगे। आपको बता दें विज की इस बयान से पहले ही बीजेपी स्पष्ट कर चुकी थी कि अगर वो सत्ता में लौटती है तो नायब सिंह सैनी ही मुख्यमंत्री रहेंगे। इसके बावजूद विज ने CM पद के लिए जी जान लगजाते हुए कहा कि, ‘मैंने आज तक पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा। हरियाणा के लोग मुझसे मिलने आ रहे हैं। यहां तक ​​कि अंबाला में भी लोग मुझसे कहते हैं कि मैं सबसे वरिष्ठ हूं, लेकिन मैं मुख्यमंत्री नहीं बना। लोगों की मांग और वरिष्ठता के आधार पर इस बार मैं मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश करूंगा।

Krishan Lal Panwar का हलके की जनता से वादा “जनता उनका साथ देती है तो हलके में विकास की गति नहीं रुकेगी” 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT