प्रदेश की बड़ी खबरें

Haryana CM Nayab Singh Saini: चुनाव की तारीख बदलने पर विपक्ष था हमलावर, अब नायाब सैनी ने दे दिया करारा जवाब

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana CM Nayab Singh Saini: हरियाणा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में उथल पुथल मची हुई है। सभी पार्टियां उम्मीदवारों के चुनाव में व्यस्थ हैं।लेकिन इसी बीच एक विवाद यह भी खड़ा हुआ था कि चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख में बदलाव कर दिया था। राज्य में पहले 1 अक्टूबर को मतदान होना था, हालांकि बाद चुनाव आयोग ने तारीख बदल दी।आयोग ने घोषणा की कि अब 1 अक्टूबर को होने वाले मतदान 5 अक्बूटर को होगा। वहीं मतगणना की तारीख भी बदलकर चार अक्टूबर की जगह 8 अक्टूबर कर दी गई है ।

दरअसल, चुनाव आयोग ने फैसले के पीछे त्योहार वजह बताई । वहीं इसको लेकर विपक्ष लगातार सत्ताधारी बीजेपी को निशाना बनाए हुए हैं । विपक्षी का कहना है कि चुनाव आयोग बीजेपी के हिसाब से चल रही है। अब इसी को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए जबरदस्त जवाब दिया है।

  • कांग्रेस ने लोकतंत्र का अपमान किया ( नायाब सैनी )
  • कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
  • राहुल को CM सैनी ने दिया करारा जवाब

AAP-Congress Alliance : हरियाणा में AAP और Congress के गठबंधन पर छा रहे काले बादल, अभी तक तय नहीं हुआ फ़ैसला 

कांग्रेस ने लोकतंत्र का अपमान किया ( नायाब सैनी )

दरअसल, मीडिया द्वारा किए गए एक कार्यक्रम में ‘CM सैनी’ ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी लोकतंत्र पर विश्वास ही नहीं किया। उन्होंने तंज भरे अंदाज में कहा कि विश्वास कैसे करें, उनकी नीतियां ही सही नहीं है।कांग्रेस पर सैनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, कांग्रेस ने लोकतंत्र का अपमान करने का काम किया है। ये थोड़ी चाहते हैं कि लोग वोट करें। हमारे माननीय अध्यक्ष जी को चिंता हुई कि इतनी छुट्टी हैं। 29 सितंबर को संडे है, एक अक्टूबर को चुनाव है तो चुनाव के कारण छुट्टी और दो अक्टूबर को छुट्टी है। तो लोग कहीं अपना टूर प्लान ना बना लें। और वोट कम ना हो जाए, ये चिंत हमारे अध्यक्ष को थी।

Haryana Assembly Election 2024 : लाइसेंस धारक आग्नेयास्त्र और हथियार पुलिस स्टेशन-डीलर के पास करवाए जमा

कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

नायाब सैनी ने कहा कि, जब कांग्रेस के पास मुद्दा नहीं होता तो ये हर चीज पर सवाल खड़े करते हैं। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए सैनी बोले कि लोकसभा चुनाफ के दौरान भी इन्होंने सवाल खड़े किए थे। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने राहुल गांधी पर भी तंज कसे । उन्होंने कहा कि,राहुल गांधी साहब जैसा शख्स, जिनका परिवार 60-65 साल तक सत्ता में रहा हो। लगातार परिवार से उनके प्रधानमंत्री बनते रहे हो।

Mahendragarh Central University : हकेवि में एससी/एसटी श्रेणी की रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए स्पेशल ड्राइव 9 को

वो व्यक्ति अगर तीसरी पीढ़ी में आकर संविधान की बुक उठाकर लोगों के बीच में जाकर झूठ बोल सकता है कि अगर मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो संविधान को खतरा हो जाएगा,सब खत्म हो जाएगा। इस तरह का झूठ फैलाने का काम किया। उन्होंने कहा कि मुद्दों पर बात कीजिए। झूठ पर बात मत कीजिए । ये झूठ की किताब उठाकर और झूठ को फैलाकर लोगों के बीच में भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं । मुख्यमंत्री नायाब सैनी ने राहुल गांधी को उनका काम याद दिलाते हुए उनके भाषणों की खूब आलोचना करी ।

राहुल को CM सैनी ने दिया करारा जवाब

राहुल और कांग्रेस की आलोचना के साथ साथ सीएम सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सारे कामों का हवाला देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने पिछले 10 सालों में इस देश को संविधान के अनुरूप चुना है। उन्होंने कहा संविधान की रचना करने वाले डॉ भीमराव अंबेडकर जी इनको भी कांग्रेस ने सम्मान नहीं दिया। पहली बार अगर किसी ने सम्मान दिया है तो वो नरेंद्र मोदी हैं में। उन्होंने उनके पांच स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करके सम्मान दिया। वो कैसे सोच सकते हैं कि संविधान खत्म हो जाएगा। यह सभी बातें सीएम सैनी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहीं। उनके इस बयान से चुनाव के दौरान विपक्षियों में और उबाल देखने को मिल सकता है ।

Gopal Kanda का दावा मेरी कोशिश रहेगी कि गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ूं 

Heena Khan

Recent Posts