होम / 23 गांव में पानी की किल्लत

23 गांव में पानी की किल्लत

• LAST UPDATED : July 6, 2021

हिसार/सनदीप सैनी

गर्मी के मौसम में हिसार के ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े 23 गांव जो कि पानी की किल्लत से परेशान है गांव के लोग अपनी अर्जी लेकर जिला सिंचाई अधिकारी को  दी.

हिसार के ग्रामीण क्षेत्र में जहां पानी की किल्लत से परेशान 23 गांव के लोग अपनी अर्जी लेकर जिला सिंचाई अधिकारी के पास जा पहुंचे. ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के मौसम में हर साल पानी की किल्लत को लेकर खास परेशानी रहती है. जिसके चलते गांव के लोगों ने पहले कार्यालय परिसर में बैठकर 1 घंटे तक धरना दिया और फिर भी अधिकारी नहीं पहुंचे तो जिला शिक्षा अधिकारी की कार्यालय के गेट के सामने धरना लगा कर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे.  उसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अगर भाखड़ा में पानी का स्तर बढ़ता है तो ही वह पानी दे पाएंगे. ग्रामीणों ने सिंचाई अधिकारी को बताया कि भले ही उनकी फसलें सूख जाए लेकिन पीने के पानी के लिए  की दिक्कत ना हो इसलिए ग्रामीणों ने मांग की कि इस माइनर में पानी 2 सप्ताह तक चलना चाहिए ताकि कोई ग्रामीणों को किल्लत ना रहे और मवेशियों के लिए भी पानी दिक्कत ना हो.

पाबड़ा लिंक चैनल माइनर जो कि 23 गांव तक पानी पहुंचाती है उसमें फिलहाल 1 सप्ताह तक पानी आता है और 15 दिन बंद रहती जिस कारण गर्मी के समय में किसानों को तो दिक्कत होती ही है.और गांव में पीने के पानी का भी परेशानी भी रहती है. जिला सिंचाई अधिकारी जसमेर सिंह ने पूरे मामले को लेकर कहा कि अगर मानसून के सीजन में बारिश अच्छी होती है. और भाखड़ा में जलस्तर बढ़ता है,तो ही पानी उपलब्ध हो सकता है. नहीं तो और कोई समाधान नहीं है. अभी हमारे विभाग की प्राथमिकता पीने की पानी की उपलब्धता करवाना है.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT