India News Haryana (इंडिया न्यूज), Water Supplied: कैथल जिले में 2 दिसंबर से 31 दिसंबर तक जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की मोबाइल वाटर टैस्टिंग लैब कार्यरत रहेगी, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई किए जा रहे पानी की गुणवत्ता की जांच करना है। इस अवधि के दौरान, कैथल, ढांड, पूंडरी, सीवन, गुहला, राजौंद और कलायत खंड के कुल 148 गांवों में पानी के सैम्पल लिए जाएंगे।
मोबाइल लैब प्रत्येक दिन 7 गांवों से पानी के नमूने लेगी और 20 से 25 मिनट में मौके पर ही रिपोर्ट जारी की जाएगी, जिससे यह पता चल सकेगा कि पानी पीने योग्य है या नहीं। यह लैब पानी के 10 प्रमुख पैरामीटर की जांच करेगी, जिनमें टी.डी.एस., पी.एच., फ्लोराइड, आयरन, टोटल हार्डनैस, सल्फेट, नाइट्रेट, जिंक, ट्रायबिटी और अन्य शामिल हैं।
अगर पानी में किसी प्रकार की खराबी पाई जाती है, तो रिपोर्ट संबंधित गांव के जे.ई. के पास भेजी जाएगी, और साथ ही यह विभाग की वेबसाइट पर भी अपलोड की जाएगी। यदि पानी सभी पैरामीटर पर फेल हो जाता है, तो विभाग तत्काल ट्यूबवैल से पानी की सप्लाई बंद कर देगा और वैकल्पिक जल स्रोत से पानी की व्यवस्था करेगा।
इस बार मोबाइल वाटर टैस्टिंग लैब की यह पहल 2022 के बाद की जा रही है। इसके अलावा, इस दौरान लोगों को पानी की गुणवत्ता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक गांव में जल चौपाल, ग्राम जल एवं सीवरेज समिति की बैठक और स्कूली बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
वाटर टैस्टिंग लैब का शैड्यूल:
– 2 से 5 दिसम्बर: कैथल खंड
– 6 से 10 दिसम्बर: ढांड खंड
– 11 से 13 दिसम्बर: पूंडरी खंड
– 16 से 18 दिसम्बर: सीवन खंड
– 19 से 24 दिसम्बर: गुहला खंड
– 26 से 27 दिसम्बर: राजौंद खंड
– 30 से 31 दिसम्बर: कलायत खंड
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident : देर शाम को डिकाडला रोड पर एक सीड्स…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime News : पानीपत शहर की जगजीवन राम कॉलोनी स्थित…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Singh Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी…
श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा एवं अन्य संगठनों द्वारा किया गया स्वागत India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा की संस्कृति की दिव्यता और भव्यता को उजागर कर रहा युवा महोत्सव : गौरव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Six Year Old Girl Murdered : पंचकूला जिला के गांव…