HTML tutorial
होम / CM Nayab Saini : भगवान श्रीराम की शिक्षाओं को धारण करके अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहिए

CM Nayab Saini : भगवान श्रीराम की शिक्षाओं को धारण करके अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहिए

• LAST UPDATED : October 12, 2024
  • मुख्यमंत्री ने लाडवा में शोभायात्रा को झंडी दिखाकर किया रवाना

India News Haryana (इंडिया न्यूज),  CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों को विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए प्रभु श्री राम से प्रदेशवासियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सभी पर्व हम सबको मिलकर मनाने चाहिए, इससे भाईचारा व प्रेम मजबूत होता है।

मुख्यमंत्री जिला कुरुक्षेत्र के लाडवा में विजयदशमी पर्व पर आयोजित शोभायात्रा को झंडी दिखाने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने पूजा-अर्चना करते हुए भगवान श्री राम का व लक्ष्मण जी का किरदार निभाने वाले कलाकारों का राजतिलक किया। यह शोभायात्रा संगम मार्केट से होते हुए अग्रसेन चौक व मुख्य मार्गों से होते हुए  रामकुंड़ी धर्म स्थान में जाकर  संपन्न  हुई।

CM Nayab Saini : राम की शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण करके जीवन में आगे बढ़ना चाहिए

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि विजयदशमी पर्व पूरे भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। हमें भगवान श्री राम की शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण करके जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ पूर्व शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा मौजूद रहे। इस मौके पर उपायुक्त  राजेश जोगपाल, पुलिस अधीक्षक वरुण कालिया, जय भारत कला मंच के पदाधिकारियों के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

MLA Krishna Lal Panwar : नवनिर्वाचित विधायक कृष्ण लाल पंवार ने किया रावण के पुतले का दहन

MP Deepender Singh Hooda : झज्जर शहर की प्राचीन रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा 

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox