India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nayab Saini : प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है और इसी बीच देर रात रोहतक स्थित भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश कार्यालय में हाई लेवल की बैठक चली। जिसमें हरियाणा चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश के पूर्व मनोहर लाल, कार्यकारी मुख्यमंत्री नायब सैनी एवं प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली सहित अनेक हस्तियां शामिल रहीं।
इस बैठक में रूठों को मनाने व आगामी चुनाव रणनीति के तहत बड़े नेताओं के दौरे हरियाणा चुनाव के दौरान करवाने को लेकर चर्चा की गई। वहीं इस दौरान कार्यकारी सीएम सैनी ने कहा कि अभी भाजपा में कुछ साथी नाराज हैं, जिन्हें जल्द ही हम मना लेंगे। वहीं कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि भूचाल तो कांग्रेस में आया हुआ है, कई-कई लोग बगावत में खड़े है।
वहीं सैनी ने इन विधानसभा चुनावों में भी भाजपा की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की 10 वर्ष की सरकार ने प्रदेश का पूर्ण विकास किया है और अगर कहीं कोई कमी रह गई है वह चुनावों में जीत के बाद पूरी कर देगी।
भाजपा ने अपने कार्यकाल में क्षेत्रवाद, परिवारवाद और भाई-भतीजावाद खत्म करने का काम किया है। जिस प्रकार जनता ने केंद्र में मोदी सरकार को बड़े मार्जन से बनाया था। उसी प्रकार से प्रदेश में भी बड़े मार्जन से फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। बीजेपी में टिकटों के वितरण के बाद मची भगदड़ पर नायब सैनी बोले कि कांग्रेस में भगदड़ मची ही है। कांग्रेस में तो एक सीट पर चार-चार ने बगावत की है।
Haryana Election 2024 : विधानसभा आम चुनाव के लिए सभी जिलों में बनाए जाएं चुनाव आइकॉन : पंकज अग्रवाल