होम / Weather Alert : दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में घने कोहरे और कोल्ड वेव का अलर्ट, इस क्षेत्र में विजिबिलिटी मात्र 5 मीटर

Weather Alert : दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में घने कोहरे और कोल्ड वेव का अलर्ट, इस क्षेत्र में विजिबिलिटी मात्र 5 मीटर

BY: • LAST UPDATED : January 15, 2025
  • रात्रि से ही लगातार बढ़ रहा कोहरा, वाहन चालकों को हो रही परेशानी

  • सड़कों पर गड्‌ढे और किनारे पर सफेद पट्टी न होने के कारण दुर्घटना होने का खतरा लगातार बना हुआ

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Weather Alert : मौसम विभाग द्वारा राजधानी दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में घने कोहरे और कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में घने कोहरे की चादर पसरी हुई है। राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में भी कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 5 मीटर से भी कम है। यहां तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। बहादुरगढ़ का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इतना ही नहीं, 2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चल रही है। जिसकी वजह से लोगों को कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है।

Sonipat: ट्रैफिक पुलिस के सब-इंस्पेक्टर को स्कॉर्पियो ने बुरी तरह कुचला, चैकिंग के दौरान हुआ हादसा, मौके पर हुई मौत

Weather Alert : दैनिक कार्य हो रहे प्रभावित

वहीं तापमान गिरने और घने कोहरे की वजह से सुबह के समय होने वाले लोगों के रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। सुबह के समय घरों से निकलने वाले कामकाजी लोगों को भी काफी परेशानी का काम करना पड़ रहा है। लोगों को अपने वाहन चलाने में भी काफी दिक्कत महसूस हो रही है।

लोगों को अपने वाहनों की हेडलाइट ऑन करके सफर करना पड़ रहा है। सड़कों पर गड्ढे होने और सड़क किनारे सफेद पट्टी न होने के कारण वाहन चालकों को वाहन चलाने में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इतना ही नहीं हादसे होने का खतरा भी लगातार बना हुआ है। हालांकि इस कोहरे से गेहूं की फसल को भारी फायदा होने की उम्मीद है।

Haryana Bus: हरियाणा की जनता को मिलेगी 500 बसों की सौगात, नहीं खर्च होंगे ज्यादा पैसे, दूर दूर तक कर सकेंगे यात्रा

बहादुरगढ़ में एक्यूआई लेवल एक बार फिर से बढ़ा

वहीं इस कड़ाके की ठंड के बीच लगातार बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर भी लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है। बहादुरगढ़ में एक्यूआई लेवल एक बार फिर से 200 से पार हो गया है। वातावरण में पीएम 2.5 और पीएम 10 पार्टिकल्स की संख्या बढ़ गई है। जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर आने वाले दिनों में एक्यूआई लेवल और ज्यादा बढ़ता है तो ग्रेप के नियम प्रशासन द्वारा लागू किए जाएंगे और उनकी अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

Palwal: कड़कती ठंड में सड़कों पर ठिठुर रहे बुजुर्ग, आशा की उम्मीद बने मंत्री गौरव गौतम, बांटे गए कंबल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT