India News Haryana (इंडिया न्यूज),Western Yamuna Canal: करनाल में पश्चिमी यमुना नहर के तट पर हुए गंभीर कटाव से आस-पास के क्षेत्र में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा था। पश्चिमी यमुना बाईपास पर रेलवे पुल के समीप नहर के तट में गहरा कटाव हो गया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। नहर की क्षमता 13 हजार क्यूसेक है, लेकिन वर्तमान में भारी बारिश के कारण इसमें लगभग 12 हजार क्यूसेक पानी बह रहा है।
कटाव की सूचना मिलते ही नहरी विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई की। मजदूरों ने मिट्टी के कट्टों से तट को मजबूत करने का काम शुरू किया, जबकि जेसीबी और डंपरों के माध्यम से मिट्टी और पत्थरों की व्यवस्था की गई। देर शाम तक ये काम लगातार जारी रहा।
नहरी विभाग ने बताया कि नहर की चौड़ाई लगभग 200 फुट है, लेकिन जहां पर कटाव हुआ है, वहां रेलवे पुल के कारण चौड़ाई कम हो जाती है, जिससे पानी का दबाव बढ़ जाता है। इस बढ़े हुए दबाव के कारण तट टूट गया, जिसे समय रहते ठीक कर लिया गया है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखी और इस संकट को टालने में कामयाबी हासिल की।
Karnal News: मेडिकल कॉलेज के हाॅस्टल में एमबीबीएस छात्र पर तेजधार हथियारों से हमला