Others

ग्रह मंत्री अनिल विज ने नीरज चोपड़ा के माता पिता से मिलकर क्या कहा…जानिए पुरी खबर

पानीपत

गृह मंत्री  अनिल विज  खंडरा गांव में नीरज चोपड़ा के घर पहुंचकर उनके माता-पिता को फूलों का हार और पगड़ी पहनाकर उनका अभिनंदन किया। अनिल विज ने नीरज के माता पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

अनिल विज ने  कहा कि यह गोल्ड मेडल  हरियाणा में शुरुआत है आगे आने वाले सालों मे हरियाणा के खिलाडी ओर भी  गोल्ड मेडल जीत कर भारत की झोली में डालेंगे।

विज ने  कहा कि जिन क्षणों का इंतजार था नीरज चोपडा ने खत्म किया है। वही सम्मान समाहरो का भी आयोजन करने की बात की और सम्मान समारोह में  नीरज चोपड़ा को पुरस्कार राशि दी जाएगी।

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts