India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Oath Ceremony: हरियाणा के चंडीगढ़ में बस कुछ ही देर में शपथ समारोह शुरू होने वाला है जिसके लिए काफी खास तैयारियां की गई हैं। कई बड़े नेता इस समारोह में शिरकत करने के लिए चंडीगढ़ पहुँच चुके हैं। वहीं इस समारोह में शामिल होने के लिए CM योगी भी चंडीगढ़ पहुँच चुके हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, आज हरियाणा में CM सैनी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं और आज से ही हरियाणा कार्यभार संभालने वाले हैं। ऐसे में कई बड़े नेताओं के बयान आ रहे हैं। हाल ही में यूपी के उपमुख्यमन्त्री ब्रजेश पाठक का भी बड़ा बयान सामने आया है। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि कांग्रेस की हरियाणा में हार की असल वजह क्या है?
Big Accident in Sonipat : ईको वैन की टक्कर से युवक की मौत, दूसरे साथी का कटा हाथ
दरअसल हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह पर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा इस दौरान उन्होंने कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को हरियाणा की 36 बिरादरी का आशीर्वाद मिला। मैं हरियाणा की जनता का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने अपने पक्ष में फैसला किया। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस के शासन में लूट, भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार और पर्ची-खर्ची को बढ़ावा मिला… हरियाणा ने कांग्रेस को नकार कर बीजेपी को जनादेश दिया। इस दौरान उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, यूपी उपचुनाव में बीजेपी सभी 9 सीटें जीतेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, हरियाणा के सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के लिए अब तक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण सहित कई दिग्गज नेता चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं। वहीं आज दोपहर एक बजे के बाद नायब सैनी सीएम पद की शपथ लेंगे। साथ ही पीएम मोदी दोपहर 12 बजे के करीब चंडीगढ़ में लैंड करेंगे।
बाइक को मारी टक्कर, दंपती सहित 3 घायल, 3 माह की बच्ची कों दवा दिलाने…
पाइट के छात्रों ने कोल्हापुर में जीता नेशनल ग्रैंड फिनाले और एक लाख का पुरस्कार,…
विरोधी तथा सरकार की मिलीभगत से सिख गुरुद्वारों पर कब्जे करने वाले लोगों को हराकर…
एथलीट्स को रिलायंस फाउंडेशन और मेट, झज्जर के ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini In Kalka : कालका विधानसभा में आयोजित धन्यवाद रैली…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Shakti Rani Sharma : आज माता कालका देवी की इस…