भोपाल में ऐसा क्या हुआ कि दो बहनों की शादी एक-दूसरे के दूल्हे से हो गई

भोपाल में ऐसा क्या हुआ कि दो बहनों की शादी एक-दूसरे के दूल्हे से हो गई

इंडिया न्यूज, भोपाल।

एक तरफ जहां कोयले की कमी के कारण बिजली के कटों का दंश सभी झेल रहे हैं, वहीं इन कटों का असर दो दूल्हों और दूल्हनों को भी भुगतना पड़ गया। जी हां, ऐसी ही एक बिजली कटौती विनाशकारी हो गई क्योंकि एक पारिवारिक समारोह में दुल्हनों का आदान-प्रदान हो गया, मध्य प्रदेश के उज्जैन में दो बहनों की शादी हो रही थी और बिजली गुल होने से मामला कुछ गड़बड़ हो गया।

बिजली कटौती के दौरान हुई दुल्हनों की अदला-बदली

बता दें कि शादी समारोह के दौरान अंधेरे में दुल्हनें गलत दूल्हों के साथ बैठ गई और पूजा और अनुष्ठान किए। जब बिजली वापस आई तो समारोह में हड़कंप मच गया, क्योंकि अंधेरे में दुल्हनों ने गलत दूल्हे के साथ फेरे ले लिए। यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर असलाना गांव में 5 और 6 मई की दरम्यानी रात को हुई। रमेशलाल रेलोट की बेटियों निकिता और करिश्मा की शादी क्रमश: भोला रामेश्वर और गणेश मेवाड़ा से होनी थी। दोनों दूल्हे डंगवाड़ा गांव के रहने वाले हैं और उनकी बारात दुल्हन के आवास पर एक साथ पहुंची। रेलोट की सबसे बड़ी बेटी की शादी भी पहले दिन (5 मई) को हुई थी और उसके बेटे की शादी अगले दिन (6 मई) को होनी थी, इसलिए घर में भारी भीड़ उमड़ी।

स्थानीय प्रशासन पर लगाया आरोप

कुछ स्थानीय लोगों के अनुसार बेमेल जोड़े ने एक साथ फेर लिए और मामला तब सामने आया जब बारात घर लौटी। परिवारों ने स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाया है कि रोजाना शाम 7 बजे से रात 12 बजे तक बिजली के कट लगते हैं, यही कारण है कि अंधेरा होने के चलते गलती से दुल्हन की अदला-बदली हो गई।

यह भी पढ़ें : जानिए आज देश में इतने केस आए

Connect With Us : Twitter Facebook

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Fatehabad: फतेहाबाद कोर्ट ने दिव्यांग भाई के आरोपी को सुनाई फांसी की सजा, गला रेतकर बेरहमी से की थी हत्या

बेरहमी से दिव्यांग भाई की गला काटकर हत्या करने के दोषी भाई को आज फतेहाबाद…

2 mins ago

Anil Vij: बडोली पर लगे आरोप बेहद गंभीर, अनिल विज का आया बड़ा बयान, जानिए BJP नेता को लेकर क्या बोले

इस समय हरियाणा में प्रदेश अध्यक्ष का मामला गरमाया हुआ है। इस मामले को लेकर…

40 mins ago