इंडिया न्यूज, चेन्नई।
तमिलनाडु हादसा: तमिलनाडु के जिला तंजावुर में एक बड़ा हादसा हो गया जिसने कई जिंदगियों को लील लिया। बता दें कि यहा एक मंदिर की रथयात्रा निकाली जा रही थी जिसमें बड़ी दुर्घटना हो गई। बुधवार तड़के रथ बिजली के तारों की चपेट में आ गया जिसमें 11 लोगों की अकाल मौत हो हुई है। मालूम हो कि इन मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में 15 लोग भी जख्मी हुए हैं।
तंजावुर के कालीमेडु मंदिर में 94वां अप्पर गुरुपूजा उत्सव मनाया जा रहा था जिसमें अनेक श्रद्धालुओं भीड़ जमा हुई थी। जब रथयात्रा एक मोड़ से गुजर रही थी तो इसी दौरान रथ पर खड़े लोग एक हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गए। रथ लगभग 9 फुट ऊंचा बनाया गया था।
वहीं जैसे ही इस बड़े हादसे की सूचना उट एमके स्टालिन को मिली तो उन्होंने घटना पर कड़ा दुख जताया और मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की सहायता राशि देने का ऐलान किया। उन्होंने यह भी कहा कि वह स्वयं 11:30 बजे तंजावुर पहुंचेंगे, जहां वे हालात का जायजा लेंगे।