News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime News : पानीपत जिला के गांव पुठर में प्लाट को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं उपचार के दौरान घायल व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस ने मृतक के पुत्र की शिकायत के आधार पर आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक़ पानीपत जिला के गांव पुठर निवासी रोहित ने बताया कि गांव में उनका एक खाली प्लाट है, जिस पर उनके पड़ोसी अवैध कब्जा करना चाहते हैं। इस संबंध में उसके पिता ने पिछले दिनों थाना इसराना में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी, इस बात से पड़ोसी खफा हो गए और उन्होंने अवैध कब्जा करने की कोशिश की।
उस दौरान वो घर पर मौजूद नहीं था तो उसकी माता बबीता देवी का उसके पास फ़ोन आया और उसे बताया कि तेरे पिता झगड़े में लहूलुहान होकर गली में पड़े हैं। वहीं, बबीता ने अपने पति को उठाकर इसराना के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां वह उपचाराधीन था। उपचाराधीन जगबीर सिंह ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके कारण निजी अस्पताल में ही उसने दम तोड़ दिया।
मृतक के बेटे रोहित ने बताया कि पिता ने पहले ही एक कागज पर लिखकर रखा था कि अगर मुझे कुछ हो जाता है तो मेरी मौत के जिम्मेदार शमशेर, उसकी पत्नी प्रमिला, उसका पुत्र पंकज, प्रदीप व नीरू पुत्र तेजन, सुमित व धर्मेंद्र पुत्र सुरेंद्र सिंह, रोहताश पुत्र रामदिया होंगे। सूचना पाकर थाना इसराना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक के बेटे रोहित ने जगबीर द्वारा लिखे गये पत्र के बयान के आधार पर पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सिविल अस्पताल में भेजा गया।
Rewari News : रेवाड़ी में दिवाली के पहले दिन अलग-अलग हादसों में बुझे तीन घरों के चिराग
UP Crime News : ब्रश कर रहा था किशोर..अचानक मिली ऐसी दर्दनाक मौत…जानकर कांप जाएगी रूह
चंडीगढ़ की टीम ने ड्रोन उड़ा कर किया किले का सर्वे, पुरातत्व विभाग की जमीन…
भाजपा दलित, किसान और नागरिक विरोधी है, उसका न लोकतंत्र में और न ही संविधान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…