कुरुक्षेत्र/राजीव अरोडा
कुरुक्षेत्र के शाहबाद उपमंडल में भारतीय किसान यूनियन और दलित संगठनों, ने दलित महापंचायत का आयोजन किया गया, भाकियू नेता गुरनाम सिंह ने बताया किसान दिल्ली कूच करेंगे. दलित नेता उदय राज ने कहा कि अब आंदोलन सिर्फ किसानों का नहीं अब दलित समाज का भी है।
महापंचायत : दलित महापंचायत, आंदोलन में जोड़ा जाएगा दलित समुदाय
शाहाबाद में भारतीय किसान यूनियन और दलित संगठनों ने दलित किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें दलित नेता उदित राज के सहित भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी पहुंचे, और चढूनी ने किसानों को मंच से संबोधित करते हुए, आने वाले दिनों में दिल्ली कूच करने की बात कही।
उन्होंने कहा आंदोलन उसी प्रकार से चलेगा, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के विरोध के बारे में बोलते हुए कहा, कि जिस तरह से उनका विरोध चल रहा है, आगे भी उनका विरोध लगातार इसी तरह जारी रहेगा।
दलित नेता उदित राज ने कहा कि यह आंदोलन केवल किसान का आंदोलन नहीं, बल्कि पूरे समाज का आंदोलन है. और इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा. उन्होंने इस पूरे आंदोलन के दौरान सिख समाज से की जा रही लंगर सेवा, की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने कहा कि दलित समाज से जुड़े नेताओं से अपील करते हैं। दलित नेता इस आंदोलन में सामने आएं और अपनी भागीदारी रखें, उन्होंने कहा कि अधिकतर नेताओं को सरकार सरकारी तंत्र से दबा देती है. और अब लोगों को खुलकर सरकार का विरोध करना होगा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Art Of Living News : विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर,…
चंडीगढ़ की टीम ने ड्रोन उड़ा कर किया किले का सर्वे, पुरातत्व विभाग की जमीन…
भाजपा दलित, किसान और नागरिक विरोधी है, उसका न लोकतंत्र में और न ही संविधान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…