होम / …क्या है साइबर क्राइम का नया पैंतरा… जानिए

…क्या है साइबर क्राइम का नया पैंतरा… जानिए

• LAST UPDATED : October 5, 2021
सोशल मीडिया पर अकाउंट होल्डर से अकाउंट को वेरीफाई करने के नाम पर पैसे की ठगी करने का मामला सामने आया है। हैकर्स उन अकाउंट पर नजर रख रहे हैं, जिनके फॉलोअर्स ज्यादा हैं लेकिन एकाउंट वेरीफाई नही है।
यदि आप सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर चला रहे हैं और आपके अकाउंट के फॉलोअर्स की संख्या लाखों में पहुंच चुकी है। लेकिन आप अपना अकाउंट वेरीफाई नहीं करा पाए हैं तो आपको बेहद चौकन्ना रहने की जरूरत है। क्योंकि अकाउंट वेरीफाई कराने के नाम पर आपके साथ लाखों की धोखाधड़ी हो सकती है।
साइबर क्राइम का यह नया पैंतरा तेजी के साथ बढ़ रहा है। फरीदाबाद में ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पर महिला मेकअप आर्टिस्ट के इंस्टाग्राम  अकाउंट को वेरीफाई करने के नाम पर  अकाउंट को हैक कर लिया गया। महिला से हैकर्स के द्वारा आईडी और पासवर्ड वापस देने के नाम पर ₹14 हजार की ठगी की गई। पैसे लेने के बाद भी जब इंस्टाग्राम का अकाउंट महिला को यूजरनेम और पासवर्ड सहित वापस नहीं किया गया तो महिला ने इसकी शिकायत फरीदाबाद साइबर थाना पुलिस में की।
पुलिस के मुताबिक हैकर्स की तरफ से अनवेरीफाई अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए ईमेल भेजा जाता है। ये ईमेल बिल्कुल ओरिजिनल की तरह ही दिखता है और अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए एक लिंक दिया रहता है। जैसे ही अकाउंट होल्डर उस लिंक पर क्लिक करता है। उसके बाद अकाउंट का यूजरनेम और पासवर्ड हैकर्स के पास चला जाता है। फिर शुरू होती है पैसे की डिमांड।
साइबर मामलों की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी बाबूराम ने बताया कि अकाउंट को वेरीफाई करने के नाम पर ठगी का चलन चल रहा है। इसलिए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। अगर उनको वेरिफिकेशन के लिए कोई मेल आता है तो उस पर क्लिक ना करें और अपनी सोशल मीडिया अकाउंट का यूजर आईडी और पासवर्ड किसी के साथ शेयर ना करें।