Others

रॉकी मित्तल की गिरफ्तारी की वजह क्या है?

पंचकूला/मृणाल लाला

सीएम मनोहर लाल के खिलाफ अभियान छेड़ने वाले पूर्व चेयरमैन रॉकी मित्तल के लिए मंगलवार का दिन अमंगलकारी रहा. कैथल पुलिस ने मोदी की तारीफ में गाना लिखकर चर्चा में आए रॉकी मित्तल को उनके पंचकूला आवास से गिरफ्तार कर लिया है. पंचकूला सेक्टर 4 में पंचकूला और कैथल पुलिस ने उनके आवास पर दबिश दी थी, जहां से गिरफ्तारी के बाद मित्तल को सेक्टर 5 के थाने ले जाया गया.

बताया जा रहा है कि पूर्व चेयरमैन रॉकी मित्तल को 6 साल पुराने केस में गिरफ्तार किया गया है. उन पर 6 साल पहले जज के साथ बदसलूकी का केस है. सेक्टर-5, पंचकूला के थाना प्रभारी ललित कुमार ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है. 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी की तारीफ में लिखे गानों की वजह से वे चर्चा में आए थे. बाद में हरियाणा सरकार ने उन्हें चेयरमैन भी बनाया था.

लेकिन इन दिनों रॉकी मित्तल मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ अभियान की वजह से चर्चा में हैं.

Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Share
Published by
Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Recent Posts