India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chandigarh News : चंडीगढ़ के सेक्टर-63 की एक हाउसिंग सोसाइटी में एक सास अपनी बेटी के साथ मिलकर दामाद के फ्लैट से लाखों रुपयों का सामान और बीएमडब्ल्यू कार चुरा कर फरार हो गई। बताया जा रहा है कि सास अंजना पांडे और उसकी बेटी शिवांगी पांडे ने दामाद के फ्लैट ने 1800 अमेरिकी डॉलर, डेढ़ लाख रुपए कैश, दो मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और बीएमडब्ल्यू कार चुराई है। जानकारी अनुसार इस घटना की शिकायत जून 2024 में की गई थी। सेक्टर-49 पुलिस थाने में अब सास के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल प्रदेश के चेतन कुमार पराशर ने शिकायत में बताया था कि उन्होंने अपनी पत्नी शिवांघी पांडे के साथ लव मैरिज की थी और चंडीगढ़ में सेक्टर-63 में फ्लैट लिया था। शादी के कुछ समय बाद सास अंजना पांडे भी उनके फ्लैट में रहने आई। इस दौरान चेतन और शिवांगी के बीच मामूली झगड़े बढ़ने लगे, और सास अंजना ने अपनी बेटी को चेतन के खिलाफ भड़काना शुरू कर दिया।
एक रात चेतन के घर न होने पर, सास और पत्नी ने फ्लैट का दरवाजा नहीं खोला और पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने पारिवारिक विवाद के चलते तीनों को थाने ले जाकर समझौता कराने की कोशिश की। फिर एक दिन चेतन की अनुपस्थिति में, सास और पत्नी ने फ्लैट से 1800 अमेरिकी डॉलर, एक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, सोने की अंगूठी, और बीएमडब्ल्यू कार लेकर फरार हो गई। पुलिस ने सास अंजना पांडे के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले में गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।
One Nation One Election बिल को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, जल्द ही हो सकता है संसद में पेश