India News Haryana (इंडिया न्यूज), Himachal Police : हिमाचल प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल ने ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठता की शानदार मिसाल पेश करते हुए एमडीयू के छात्र का खोया हुआ बैग ढूंढकर उसे वापस कर दिया। बैग पाकर छात्र और विश्वविद्यालय के स्टाफ ने कांस्टेबल का दिल से धन्यवाद किया। जानकारी मुताबिक महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) के जूलॉजी विभाग की अध्यक्ष प्रो. मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि विभाग के विद्यार्थियों का टूर पिछले दिनों मनाली गया था। मनाली से लौटते वक्त जूलॉजी विभाग के एमएससी फाइनल ईयर के छात्र अंकित का बैग बस की छत से गिर गया। बैग में कोई संपर्क जानकारी न होने के कारण इसे वापस मिलने की उम्मीद छोड़ दी गई थी।
वहीं हिमाचल प्रदेश पुलिस के कांस्टेबल पवन कुमार, जो डीआईजी सेंट्रल रेंज मंडी के कार्यालय में तैनात हैं। उनको यह बैग मिला, जिसमें फ्लिपकार्ट कंपनी का एक पॉलिथीन भी मिला, जिस पर अंकित का पता लिखा था। कांस्टेबल पवन कुमार ने अपने कर्तव्यनिष्ठ व्यवहार का परिचय देते हुए भारतीय डाक के माध्यम से अंकित से संपर्क किया और बैग को सही-सलामत उन्हें भेजा। प्रो. मीनाक्षी शर्मा ने छात्र अंकित का बैग लौटाने के लिए हिमाचल पुलिस और विशेष रूप से कांस्टेबल पवन कुमार के इस मानवीय कार्य की सराहना की और उनका आभार जताया। उन्होंने हिमाचल पुलिस की इस पहल को प्रेरणादायी उदाहरण बताया।