होम / Anil Vij Took A Dig At Rahul Gandhi’s Statement : “राहुल गांधी क्या सोचते है और क्या करते है, “looking London taking Tokyo” वाली बात है” : अनिल विज

Anil Vij Took A Dig At Rahul Gandhi’s Statement : “राहुल गांधी क्या सोचते है और क्या करते है, “looking London taking Tokyo” वाली बात है” : अनिल विज

• LAST UPDATED : April 24, 2024
  •  “पहले मेरी और राहुल गांधी की इनकम बराबर करवा दो, बाकी की जब ये (कांग्रेस) करेंगे तो कर दे, क्योंकि मै भी तो दिन- रात मेहनत करता हूं” : पूर्व गृह मंत्री अनिल विज
  • भाजपा सबसे ज्यादा संविधान को मानती है जबकि कांग्रेस ने बाबा साहेब के बनाये संविधान को पैरों तले रौंदा : विज
  • अगर कही पर भी अंदर या बाहर वाले ने कोई गलत काम किया होगा, तो भाजपा उसे छोड़ती नहीं है क्योंकि ये नरेन्द मोदी की नीति है : विज

India News (इंडिया न्यूज), Anil Vij Took A Dig At Rahul Gandhi’s Statement : हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान ‘सबकी इनकम बराबर कर देंगे’ पर जबरदस्त कटाक्ष करते हुए कहा कि “पहले मेरी और राहुल गांधी की इनकम बराबर करवा दो, बाकि की जब ये (कांग्रेस) करेंगे तो कर दे, क्योंकि मै भी तो दिन- रात मेहनत करता हूं इसलिए हम दोनों (अनिल विज-राहुल गांधी )की बराबर दो”। विज ने हंसते ते हुए कहा कि अब राहुल गांधी क्या सोचते है और क्या करते है, “looking London taking Tokyo” वाली बात है”।

Anil Vij Took A Dig At Rahul Gandhi’s Statement : भाजपा सबसे ज्यादा संविधान को मानती है

पत्रकारों द्वारा विज से जब यह पूछा गया कि कांग्रेस की नेत्री प्रियंका गांधी का कहना है कि भाजपा संविधान बदलने की साज़िश रच रही है। इस पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सबसे ज्यादा संविधान को मानती है, क्योंकि भाजपा का घोषणा पत्र तब जारी हुआ जिस दी संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर का जन्म दिवस था और ये (कांग्रेस) बात संविधान की करते है जिन्होंने बाबा साहेब के बनाये सविंधान को पैरो तले रौंदा।

कांग्रेस के मुंह से संविधान की बातें करना अच्छा नहीं लगता : विज

विज ने फिर दोहराया कि इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगाई और सारे मौलिक अधिकारों को कुचल दिया। उन्होंने कहा कि कई महीने लाखों लोगो को जेल में डाल कर रखा और चुनी हुई सरकारों को धारा 356 लगाकर ऐसे तोड़ा जैसे बच्चा खिलोने तोड़ता है। विज ने कहा कि इनके (कांग्रेस) मुंह से संविधान की बाते करना अच्छा नहीं लगता। विज ने कहा कि अगर संविधान की बात करनी है तो सबसे पहले जहां भी इंदिरा गांधी की तस्वीर हैं, को हटाए, तब मानेंगे कि ये संविधान को मानते है।

हुड्डा पर कैसा तंज

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड़्डा ने तंज कसा है और कहा है कि “आधी लचर आधी लाचार और पूरी बेकार है भाजपा सरकार”। इस पर अनिल विज ने हुड़्डा पर बरसते हुए विज ने कहा कि बिल्कुल ठीक कह रहे है हुड़्डा साहेब। जो कुछ भी इन्होने पिछले राज में किया था इनको उसी दिन उठाकर अंदर कर देना चाहिए था और अगर कर देते तब इनको पता लगता कि कितनी सफल और पावरफुल सरकार है।

कोई गलत काम किया होगा, तो भाजपा उसे छोड़ती नहीं

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा था दुष्यंत के खिलाफ अगर कोई शिकायत आती है तो जांच करवाएंगे जिसके जवाब में दिग्विजय चौटाला ने कहा था कि ये भी जांच हो कि नारायणगढ़ में माइनिंग कौन कर रहा है, इस सवाल पर विज ने कहा कि मुझे पता नहीं कौन किसके बारे में कह रहा है। ये प्रजातंत्र है सबको कहने का अधिकार है लेकिन अगर कही पर भी अंदर या बाहर वाले ने कोई गलत काम किया होगा, तो भाजपा उसे छोड़ती नहीं है क्योंकि ये नरेन्द मोदी की नीति है।

यह भी पढ़ें : Mahavir Guddu Honored With Padmashree Award : महावीर गुड्डू ने हरियाणा व हरियाणवियों को समर्पित किया पद्मश्री अवार्ड

यह भी पढ़ें : Manohar Lal’s Meeting with Star Players : पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खिलाड़ियों सहित कई वर्गों से की मुलाकात

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Assembly Elections: “यह घोषणा पत्र नहीं यह धोखे का पत्र है”, कांग्रेस के घोषणापत्र पर अनिल विज का तीखा हमला
Haryana Election 2024: ‘सरकार बनते ही हम पहले अपना घर तो भरेंगे’, कांग्रेस विधायक का ऐसा बयान जानकर चौंक जाएंगे आप
Haryana Assembly Elections: “कांग्रेस के लिए घोषणा पत्र औपचारिकता है”, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
Haryana Faridabad: 1100 KM दूर से आ रहा था ट्रक, कंटेनर की चेकिंग करते हुए पाया कुछ ऐसा, पुलिस भी रह गई हैरान
Dushyant Chautala: ‘शराब पीकर गालियां दे रहा था’, कबड्डी प्लेयर के हमले पर बोले दिग्वजय चौटाला, पुलिस कर रही मामले की जांच
BJP’s Manifesto Release : भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र, सभी महिलाओं को देंगे 2100 रुपए, ये वादे भी जानें
Julana Candidate Vinesh Phogat : बोलीं- अब लड़ाई मान-सम्मान की, जीतने के बाद जुलाना को जानेगा पूरा विश्व
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox