जानकारी के अनुसार आज सुबह हरियाणा विधानसभा के अंदर एक भारी भरकम सांप निकला। जिसे देखते ही कर्मचारियों में होश उड़ गए। सांप को देखते ही कर्मचारियों ने तुरंत सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया तदोपरांत उन्होंने वन विभाग के स्नेक एक्सपर्ट को बुलाया। विभाग के एक्सपर्ट का कहनाा है कि यह बड़ा ही जहरीला सांप है और रसेल वाइप प्रजाति का है। लगभग चार महीने हरियाणा सिविल सचिवालय में भी सांप निकल चुका है।
Accident On Chhath Puja : करनाल में छठ पूजा के दौरान 4 युवक डूबे, 3 सकूशल निकाले, एक की मौत
मालूम रहे कि जहां से सांप मिला है उस विधानसभा में शीतकालीन सत्र भी 13 नवंबर से शुरू होने जा रहा है लेकिन 5 दिन पहले यहां से सांप मिलना सुरक्षा पर गहरे सवाल छोड़ रहा है। यह भी बता दें कि उक्त सचिवालय तीनों ओर खुला एरिया में है। आसपास के इलाके में काफी बड़ा जंगल है और अनेक पेड़-पौधे भी लगे हुए हैं।
वन विभाग के स्नेक एक्सपर्ट द्वारा उक्त जहरीले सांप को पकड़ने के बाद जान में जान आई। उक्त सांप विश्व के सबसे खतरनाक सांपों में से एक माना जाता है। फिलहाल सांप को दूर जंगल में छोड़ दिया गया है।
4 महीने पूर्व भी हरियाणा सचिवालय में सांप मिलने से हड़कंप मचा था। उस दौरान सांप सचिवालय की चौथी मंजिल तक जा पहुंचा था। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट कोइसकी सूचना दिए जाने के बाद स्नेक एक्सपर्ट ने सांप काबू किया था। यह सांप डिपार्टमेंट में फाइलों में छिपा बैठा था।
Encounter in Rohtak : बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़, ऐसे बची ASI की जान, एक बदमाश दबाेचा