होम / Sirsa Civil Hospital में ऐसा ‘क्या खा रहे थे कुत्ते’….जो सिविल सर्जन ने दिए जांच के आदेश

Sirsa Civil Hospital में ऐसा ‘क्या खा रहे थे कुत्ते’….जो सिविल सर्जन ने दिए जांच के आदेश

• LAST UPDATED : November 13, 2024
  • अस्पताल स्टाफ व बायो वेस्ट उठाने वाली कंपनी से होगी पूछताछ
  • सीसीटीवी कैमरे की खंगाली जाएगी
  • घटना के लिए जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त होगी कार्रवाई : एमके भादू

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Civil Hospital : नागरिक अस्पताल में बुधवार को आवारा कुत्ते इंसानी मांस खाते दिखाई दिए। जिससे यहां मौजूद लोगों में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ रोष फैल गया। घटना की जानकारी अस्पताल स्टॉफ को मिली तो हडक़ंप मच गया। इसके बाद सिविल सर्जन एमके भादू ने घटना पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए। लोगों का कहना है कि यह घटना किसी डॉक्टर की लापरवाही के कारण हुई है। सिविल सर्जन का कहना है कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी और जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Sirsa Civil Hospital : कुत्ता इंसानी मांस को नोंच नोंच कर खा रहा था

जानकारी के अनुसार दोपहर को नागरिक अस्पताल में इलाज कराने आए लोगों ने अस्पताल परिसर के अंदर एक कुत्ते को इंसानी मांस खाते हुए देखा। कुत्ता इंसानी मांस को नोंच नोंच कर खा रहा था। ये दृश्य देखकर लोग हैरान रह गए और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को लेकर उसे कोसने लगे। घटना की सूचना सिविल सर्जन को दी गई तो उन्होंने भी हैरानी जताई।

कंपनी या अस्पताल स्टाफ की लापरवाही

सिविल सर्जन एमके भादू का कहना है कि शुरुआती तौर पर पता चला है कि एक कुत्ता इंसानी मांस के एक हिस्से का टुकड़ा खा रहा था। ऐसा लगता है कि कुत्ता मांस का ये टूकड़ा बायो मेडिकल वेस्ट से उठाकर लाया है। पूरे मामले की जांच की जाएगी। जो कंपनी बायोवेस्ट उठाती है उसकी लापरवाही हो सकती है या अस्पताल स्टाफ की लापरवाही भी हो सकती है।

जिस किसी की लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा

ये घटना बहुत ही दुखदायी है,अस्पताल के चौकीदार व स्टाफ से इस बारे में बात की जाएगी। सिविल सर्जन का कहना है कि आवारा पशु अस्पताल में न आएं इसके लिए अस्पताल की चारदीवारी को ऊंचा करवाया दिया गया है,लेकिन अस्पताल परिसर काफी बड़ा है। ऐसे में आवारा कुत्तों के अंदर आने की संभावना रहती है।

सिविल सर्जन का कहना है कि अस्पताल के वेस्ट बायो वेस्ट मटेरियल को 24 घंटे के लिए अस्पताल के स्टोर में रखा जाता है। इसके बाद जिस कंपनी को बायो वेस्ट उठाने का ठेका दिया गया है वह बायो वेस्ट को उठाकर ले जाती है। इस घटना के जिस किसी की लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

Haryana Accident News : कोहरे का कोहराम…तीन की गई जान, इतने हुए घायल 

Panipat Fraud News : सेना से रिटायर्ड कैप्टन के बेटे से विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए ठगी, पैसे वापिस मांगने पर दी ये धमकी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT