होम / …क्या कहा शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने किसानों पर?

…क्या कहा शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने किसानों पर?

• LAST UPDATED : July 10, 2021

यमुनानगर

हरियाणा के यमुनानगर में भाजपा की मीटिंग के दौरान किसानों के विरोध किया है. किसानों के विरोध किए जाने पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने कहा है कि यह किसानों का विरोध नहीं है कुछ लोग हैं, जो उपद्रव फैलाना चाहते हैं यह उनका विरोध है. उन्होंने कहा कि हम उन्हें चैलेंज करते हैं कि वह किसी मंच पर आएं हम सिद्ध करेंगे कि हम किसानों के सबसे बड़े हितेषी हैं और किसानों के लिए सबसे ज्यादा काम करते हैं.

मीडिया से बातचीत करते हुए कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जो यह लोग गैर जिम्मेदार हैं, कोई भी पार्टी अपनी मीटिंग करती है अथवा प्रशिक्षण शिविर कर रही है. संविधान ने उसे उसके अधिकार दिया है, लेकिन यह लोग संविधान को नहीं मानते, किसी नियम को नहीं मानते, निश्चित तौर पर उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT