India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Rain : प्रदेश में बारिश और ठंड से गेहूं, सरसों, चना और सब्जियों को होगा फायदा। पिछले कई दिनों से प्रदेश में अनेक स्थानों पर रुक-रुककर बारिश हो रही है। अकेले सिरसा की बात करें तो यहां 2 लाख 88 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बिजाई और 75 हजार हेक्टेयर में सरसों की बिजाई की गई है। जिससे काफी किसान लाभान्वित होंगे। सिरसा में हुई रिमझिम बरसात से किसानों के चेहरे खिले।
जी हां, सिरसा सहित कई जिलों में पिछले दिनों से रुक रुक बारिश हो रही है। यह बरसात किसानी के लिए फायदेमंद साबित हुई है। बारिश के बाद अब कोहरा पड़ने से भी गेहूं , सरसों और चने की फसलों को लाभ मिल रहा है। फिलहाल गेहूं, सरसों और चने की फसल को सूखे पाले की वजह से ख़राब होने की स्थिति में थी लेकिन अब इस बरसात और कोहरे से इन फसलों को फायदा होगा।
इससे किसान खुश दिखाई दे रहे है और उन्हें उम्मीद है कि इस बरसात के बाद उनकी गेहूं, सरसों और चने की फसल के उत्पादन में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। किसानों को उम्मीद है कि आगे आने वाले दिनों में और भी बारिश और कोहरा होने की उम्मीद है जिससे उनकी रबी की फसलों को फायदा मिलेगा। वहीं कृषि वैज्ञानिक भी इस बरसात और कोहरे से मौजूदा फसलों के लिए फायदा बता रहे हैं। कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार अगले दिनों तक सिरसा में कोहरा जारी रहने की संभावना है।
IMD Weather Update : उत्तर भारत में ठंड का कहर, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट