होम / प्रदेश में 90 लाख मीट्रिक टन गेहूं उत्पादन की संभावना : जय प्रकाश दलाल

प्रदेश में 90 लाख मीट्रिक टन गेहूं उत्पादन की संभावना : जय प्रकाश दलाल

BY: • LAST UPDATED : April 14, 2023

सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी

चंडीगढ़ (Wheat production in the state in 2023) हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री  जय प्रकाश दलाल ने कहा कि राज्य में इस वर्ष 90 लाख मीट्रिक टन गेहूं के उत्पादन होने की संभावना है और अब तक 17.85 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है, जिसमें से 13,97,516 मीट्रिक टन सरकार ने खरीद ली है। वही 1.12 करोड़ मिट्रिक टन सरसों की आवक हुई उसमें से 95,847 मीट्रिक टन खरीद की जा चुकी है।

कृषि मंत्री आज यहां अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की जल्द ही गिरदावरी करवा कर मई के महीने में मुआवजा किसानों के खाते में डाल दिया जाएगा।

किसानों को पारदर्शी तरीके से समय पर मुआवजा मिलेगा

कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को पारदर्शी तरीके से समय पर मुआवजा देगी। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को विशेष गिरदावरी कराने के निर्देश पहले ही दे दिए थे। उन्होंने कहा कि यह सरकार किसान हितैषी है और किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। सरकार किसानों के साथ खड़ी है और सदैव किसान हित में ही निर्णय ले रही है।

उन्होंने कहा कि बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेहूं की फसल की चमक कम हो गई है और गेहूं दाना 6 प्रतिशत से ज्यादा टूट गया है।  इस बारे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बदरंग और टूटे व सिकुडे गेहूं पर वैल्यू कट वापस लेने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार से कोई फैसला नहीं आता, तब तक प्रदेश सरकार वैल्यू कट की रकम वहन करेगी। सरकार किसानों से गेहूं का एक-एक दाना खरीदेगी और किसानों को पूरा एमएसपी दिया जाएगा।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT