होम / कैथल में 39 सेंटर पर होगी गेहूं खरीद : डीसी सुजान सिंह

कैथल में 39 सेंटर पर होगी गेहूं खरीद : डीसी सुजान सिंह

• LAST UPDATED : March 25, 2021

कैथल/मनोज मलिक

एक अप्रैल से पूरे जिले में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो जाएगी… खरीद के लिए जिला भर में 39 सेंटर बनाए गए हैं… फूड एंड सप्लाई विभाग ने गेहूं खरीद के लिए विभाग समेत चारों संबंधित एजेंसियों को सेंटर अलॉट कर दिए हैं… मंडियों में खरीद को लेकर संशय न रहे इसलिए हर एजेंसी के दिन भी निर्धारित किए गए हैं… गेहूं आने पर निर्धारित दिन पर ही अब ये एजेंसियों मंडियों में खरीद करेंगी… कैथल की तीनों मंडियों में मंगलवार और शनिवार को फूड एंड सप्लाई,  बुधवार,  गुरुवार को हैफेड, सोमवार और शुक्रवार को हरियाणा वेयर हाउस गेहूं की खरीद करेगी।

पिछले वर्ष कोविड के चलते सेंटरों पर किसानों को दिक्कत न आए इसलिए 237 खरीद सेंटर बनाए गए थे… और इस बार डीसी के आदेशों के बाद मार्केट कमेटी ने आढ़तियों से डिमांड मांगी है… अब डिमांड के अनुसार ही सेंटर बढ़ाए जाएंगे… हालांकि पिछले वर्ष सेंटर की संख्या बढ़ने के बावजूद किसानों को फसल बेचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था… और महीनों तक उठान भी नहीं हो पाया था।

किस दिन कहां होगी खरीद

तीनों मंडिया में फूड सप्लाई मंगलवार, शनिवार

हैफेड बुधवार और गुरुवार

वेयर हाउस सोमवार और शुक्रवार

वहीं, गुहला चीका में फूड सप्लाई सोमवार, बुधवार, शुक्रवार

हैफेड मंगलवार, गुरुवार और शनिवार

कलायत में हैफेड बुधवार और शुक्रवार,

एफसीआई सोमवार, गुरुवार, शनिवार

वेयर हाउस मंगलवार

पूंडरी में फूड सप्लाई गुरुवार, शनिवार,

हैफेड सोमवार, बुधवार, शुक्रवार

वेयर हाउस शनिवार

राजौंद में एफसीआई सभी दिन

ढांड में फूड सप्लाई सोमवार, बुधवार, शुक्रवार,

हैफेड मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को,

सीवन में फूड सप्लाई सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार

वेयर हाउस मंगलवार, शुक्रवार को खरीद करेगी।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT