STATE- HARYANA
गेहूं और सरसों(Wheat and Musturd) की फसल (Crop) की खरीद 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगी, जिसको लेकर मार्केट कमेटी के अधिकारियों (Market Committee officers) ने तैयारियां पूरी कर ली हैं, इसको लेकर इंडिया न्यूज़ की टीम( India News Haryana) ने बल्लभगढ़ मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी ऋषि कुमार से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है, उन किसानों के पास मैसेज जाएगा और वह फिर मंडी में अपनी फसल को लेकर आएंगे. उन्होंने बताया कि कल से खरीद शुरू होनी है, इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. एमएसपी(MSP)पर गेहूं का रेट 1975 रु. प्रति क्विंटल और सरसों का 4650 रु. रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदी जाएगी।
कल से मंडियों में अनाज की खरीद शुरू हो रही है. इसका जायजा लेने इंडिया न्यूज हरियाणा( India News Haryana) की टीम अनाज मंडी जगाधरी पहुंची, तो संवाददाता देवीदास शारदा ने जब मंडियों का जायजा लिया आढ़तियों से बातचीत की तो कई तरह की कमियां निकल कर सामने आई पेश हैं और कई अच्छाइयां भी दिखीं
जब हमारे( India News Haryana) के संवाददाता अमर ज्यानी मंडी अधिकारियों के साथ बात चीत की,जिसमें उन्होंने अपनी उपलब्धियां गिनाई.और (Wheat and Musturd Crop) गेंहू सरसों की फसल के लिए रजिस्ट्रेशन की बात बताई. उन्होंने कहा रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसान की फसल जरूर MSP पर ही खरीदी जाएगी।
कैथल अनाज मंडी में एक अप्रैल से फसलों की सरकारी खरीद शुरू होगी, जिसको लेकर तमाम तैयारियां पूरी किए जाने का दावा अधिकारियों (officers) की ओर से किया जा रहा है. सरकार की ओर से 1 अप्रैल से फसल सरसों, जौ और गेहूं (Wheat and Musturd Crop) की खरीद की जाएगी. फसल की सरकारी खरीद का कार्य सुबह से शाम तक चलेगा. आढ़तियों के मार्फत ही फसल खरीद का कार्य किया जाएगा।
दिल्ली-एनसीआर में सुआबाह सुबह चीख पुकार मच गई। दरअसल खबर आ रही है कि बिहार…
हरियाणा से लेकर पंजाब तक में कड़ाके की ठंड पड़ती हुई नजर आ रही है।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Ranbir Gangwa : हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana News : लिफ्ट नहर इकाई के मुख्य अभियंता बिजेंद्र सिंह…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali Snowfall : सोमवार को ताजा बर्फबारी ने सोलंग नाला को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Krishan Lal Panwar : खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार जिला चरखी…