Wheat and Musturd Crop: 1 April से प्रदेश की मंडियों में खरीदी जाएगी फसल, खास बातचीत !

STATE- HARYANA

गेहूं और सरसों(Wheat and Musturd) की फसल (Crop) की खरीद 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगी, जिसको लेकर मार्केट कमेटी के अधिकारियों (Market Committee officers) ने तैयारियां पूरी कर ली हैं, इसको लेकर इंडिया न्यूज़ की टीम( India  News Haryana) ने बल्लभगढ़ मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी ऋषि कुमार से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है, उन किसानों के पास मैसेज जाएगा और वह फिर मंडी में अपनी फसल को लेकर आएंगे. उन्होंने बताया कि कल से खरीद शुरू होनी है, इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. एमएसपी(MSP)पर गेहूं का रेट 1975 रु. प्रति क्विंटल और सरसों का 4650 रु. रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदी जाएगी।

जब हमारी टीम यमुनानगर मंडी पहुंची ? Wheat and Musturd Crop

कल से मंडियों में अनाज की खरीद शुरू हो रही है. इसका जायजा लेने इंडिया न्यूज हरियाणा( India  News Haryana) की टीम अनाज मंडी जगाधरी पहुंची, तो संवाददाता देवीदास शारदा ने जब मंडियों का जायजा लिया  आढ़तियों से बातचीत की तो कई तरह की कमियां निकल कर सामने आई पेश हैं और कई अच्छाइयां भी दिखीं

सिरसा मंडी का भी हाल लगभग बराबर ही था

जब हमारे( India  News Haryana) के संवाददाता अमर ज्यानी मंडी अधिकारियों के साथ बात चीत की,जिसमें उन्होंने अपनी उपलब्धियां गिनाई.और  (Wheat and Musturd Crop) गेंहू सरसों की फसल के लिए रजिस्ट्रेशन की बात बताई. उन्होंने कहा रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसान की फसल जरूर MSP पर ही खरीदी जाएगी।

कैथल अनाज मंडी में टीम की खास बातचीत

कैथल अनाज मंडी में एक अप्रैल से फसलों की सरकारी खरीद शुरू होगी, जिसको लेकर तमाम तैयारियां पूरी किए जाने का दावा अधिकारियों (officers) की ओर से किया जा रहा है. सरकार की ओर से 1 अप्रैल से  फसल  सरसों, जौ और गेहूं (Wheat and Musturd Crop)  की खरीद की जाएगी. फसल की सरकारी खरीद का कार्य सुबह से शाम तक चलेगा. आढ़तियों के मार्फत ही फसल खरीद का कार्य किया जाएगा।

Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Share
Published by
Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Recent Posts

Haryana के कई जिलों में मंगलवार से खुलेंगे सभी स्कूल, जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana : हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के…

20 mins ago

Murder Case : हत्या के आरोपियों को अदालत में पेश कर लिया 3 दिन के रिमांड पर

चुलकाना रोड पर चाकू से वार कर की थी हत्या India News Haryana (इंडिया न्यूज),…

39 mins ago

Fire In Shop : दुकान में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fire In Shop : पानीपत जिले के समालखा क्षेत्र में देर…

1 hour ago