India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra: हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पिहोवा उप-मंडल में दो मगरमच्छो ने आतंक मचाया हुआ था जिसके कारण लोगों ने बाहर निकलना भी बंद कर दिया था। लेकिन अब कड़ी मशक्कत के बाद इसका उपाय निकला गया। दरअसल आतंक का पर्याय बने दो मगरमच्छों को रेस्क्यू हो चूका है। मगरमच्छों को पकड़ने के बाद अब इलाके के लोगों के मन से खौफ निकला है। दरअसल इस रेस्क्यू को अंजाम एक समाजसेवी टीम ने दिया है। दरअसल, समाजसेवी गोताखोर प्रगट सिंह की टीम ने 5 घंटे की कोशिशों के बाद रेस्क्यू अभियान चलाया और खूंखार मगरमच्छों को काबू में लिया । लेकिन राहत की खबर यह भी है कि, मगरमच्छों को वाइल्ड लाइफ विभाग की टीम को सौंप दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक गोताखोर प्रगट सिंह ने जानकारी दी कि पिहोवा उपमंडल के पास ही एक डेरे में रह रहे परिवार और छोटे-छोटे बच्चे दशहत में थे। उनके मन में दहशत इसीलिए थी क्योंकि, समीपव्रती ड्रेन में दो मगरमच्छ होने की सूचना मिली थी। परिवार ने इंटरनेट से उनका मोबाइल नंबर लेकर संपर्क किया और बीती रात 5 घंटे के सर्च अभियान के बाद उन्हें काबू किया गया।
Haryana Train Update: रेलवे ने यात्रियों को किया मायूस, दिवाली के मौके पर दिया बड़ा झटका
गोताखोरों ने जान की बाजी लगाते हुए उन मगरमच्छो को काबू में कर लिया। दरअसल, ड्रेन का पानी निकालने के लिए उनके खुद के 18000 रुपये खर्च हुए हैं। लेकिन उनका खुद का यह कहना है कि, परिवार की सुरक्षा और चेहरे की मुस्कान के आगे यह कुछ भी नहीं है। गोताखोर प्रगट सिंह की टीम ने पहले तो ड्रेन से पानी निकाल और फिर इन मगरमच्छों को पकड़ा। हालांकि, ये मगर मगरमच्छ ज्यादा बड़े नहीं थे. ऐसे में इन्हें पकड़ने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई।