India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर ने भी पूरे हरियाणा को अपने आगोश में ले लिया है, दो दिन से सुबह-शाम पड़ने वाली धुंध लोगों के लिए परेशानी का सबब बानी हुई है और इन दो दिनों में सड़क हादसों में भी इजाफा हुआ है। इसी बीच कैथला में एक युवक की शादी थी और उसे रात को बारात लेकर जींद पहुंचना था, लेकिन आड़े आ गई धुंध और स्मॉग।
बारात कैथल से निकल चुकी थी, जैसे-तैसे तितरम मोड़ तक पहुँच गई, पर बढ़ती धुंध ने तो बारात का रास्ता ही रोक लिया। ऐसे में एक रोडवेज बस बारात का सहारा बनी और दूल्हे के साथ 9 बाराती रोडवेज बस में सवार होकर जींद पहुंचे। यह घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। इस घटना में बस में बैठे दूल्हे व बारातियों का फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
जानकारी मुताबिक़ कैथल निवासी आदित्य की मंगलवार को शादी थी और रात को बारात लेकर जींद के सफीदों रोड पर एक होटल में जाना था। रात का कार्यक्रम था। बारात कैथल से चली लेकिन धुंध में दृश्यता 10 मीटर से भी कम थी, इसलिए गाड़ियां आगे नहीं चल पाई। तितरम मोड़ के पास सड़क के एक तरफ सभी गाड़ियां खड़ी हो गई।
बाराती गाड़ियों से उतरकर खड़े हुए थे, तभी चंडीगढ़ से जींद की तरफ आ रही रोडवेज बस आती दिखाई दी। इसमें चालक सुरेंद्र सिंह और परिचालक संदीप रंगा थे। उन्होंने बस को रोक दिया। दूल्हे आदित्य समेत 9 बारातियों ने बाकायदा टिकट ली और रोडवेज बस में बैठकर जींद तक पहुंचे।
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…
पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच करेगी, आरोपी कहां से रॉन्ग साइड से चला India News…