होम / जब हरियाणा के हाईवे पर सैर करने निकले गजराज !

जब हरियाणा के हाईवे पर सैर करने निकले गजराज !

• LAST UPDATED : August 20, 2020

यमुनानगर/देवीदास शारदा: नेशनल हाईवे पर तीसरे दिन फिर दो हाथियों ने दस्तक दी। हाथियों का यह जोड़ा काफी समय तक हाईवे पर टहलता रहा, जिससे दोनों तरफ भारी संख्या में वाहन जमा हो गए। पोंटा-यमुनानगर को जोड़ने वाले इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहनों का आना-जाना रहता है। इस दौरान कई बार हाथी सड़क सड़क पर आकर मस्ती करते हैं। पिछले 1 सप्ताह में तीन बार हाथी इस हाइवे पर आकर मस्ती करते देखे गए हैं। यह हाईवे बीच जंगल से गुजरता है जिसके चलते अक्सर हाथी एवं अन्य जंगली जानवर हाईवे पर आ जाते हैं।

हाथियों के सड़क पर आने से जब दोनों तरफ लंबा जाम लग गया तो उसके बाद किसी ने वाइल्डलाइफ अधिकारियों को सूचित किया। जिस पर वाइल्डलाइफ के अधिकारियों ने मौके पर आकर पटाखे बजाकर कड़ी मशक्कत के बाद इन हाथियों को हाईवे से हटाया। एक दिन पहले ही हाथी के सड़क पर आने से एक बाइक सवार अपनी बाइक वही छोड़कर भाग निकला । हाथी ने इस बाइक के साथ खूब मस्ती की थी।

हरियाणा के वन,पर्यावरण एवं शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर इसे पर्यावरण के लिए शुभ लक्षण बताते हैं। कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि अच्छी बात है पर्यावरण के प्रति लोग चिंतित हैं, हम काम कर रहे हैं और यह शुभ लक्षण है। उन्होंने कहा कि  थोड़ी देर के लिए हाथी सड़क पर आ जाते हैं फिर हट जाते हैं। जंगल है जंगल में घूमते हुए वह सड़क पर आ जाते हैं लेकिन कई बार समस्या आती है तो वाइल्डलाइफ के अधिकारी आकर उन्हें वहां से हटा भी देते हैं।

हाथियों के लगातार हाईवे पर आने से कई बार वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अधिकारी भी समय-समय पर यह सलाह देते हैं कि यह हाईवे जंगल में से निकलता है इसलिए यहां स्पीड कम करके निकले और कहीं कोई हाथी जानवर सड़क पर आता है तो उसके वहां से हटने का इंतजार करें।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT