होम / Rohtak News : लड़की ने करना चाहा ब्रेकअप तो युवक ने कर दिया बड़ा कांड, फिर बनाया शादी का दबाव, अब गया सलाखों के पीछे

Rohtak News : लड़की ने करना चाहा ब्रेकअप तो युवक ने कर दिया बड़ा कांड, फिर बनाया शादी का दबाव, अब गया सलाखों के पीछे

• LAST UPDATED : December 21, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak News : लड़की की फोटो वायरल कर शादी का दबाव मनाने के मामले में रोहतक पुलिस की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया था। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद आज आरोपी को अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Rohtak News : लड़की व राहुल आपस में पहले दोस्त थे

उक्त मामले को लेकर थाना पीजीआईएमएस निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ निवासी लड़की की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि लड़की व राहुल आपस में पहले दोस्त थे। फिर लड़की ने दोस्ती तोड़ने चाही तो राहुल ऐसा करना नहीं चाहता था।

राहुल जबरदस्ती लड़की पर शादी करने का बना रहा है दबाव

राहुल लड़की को फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल करने व मरने की धमकी देने लगा और इतना ही नहीं राहुल ने ने इंस्टाग्राम पर नई-2 आईडी बनाकर लड़की के घर व दोस्तों के पास वायरल कर भी दी, जिसके बाद से आरोपी राहुल जबरदस्ती लड़की पर शादी करने का दबाव बना रहा है। जांच के दौरान आरोपी राहुल निवासी रेवाड़ी को गिरफ्तार किया गया है।

British Era Road Roller : ब्रिटिश कालीन रोड रोलर अब बढ़ाएगा सोनीपत संग्रहालय की शोभा, अनोखी बनावट और ऐतिहासिक महत्व के कारण चर्चा में

Panipat News : वर्ष 2024 में गलत लेन ड्राइविंग करने पर ‘इतने हजार’ वाहनों के किए चालान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT