होम / Ambala News : गले का कैंसर ठीक हुआ तो मरीज पहुंचा अनिल विज का धन्यवाद करने, विज का कौन सा कदम हुआ ‘वरदान साबित’

Ambala News : गले का कैंसर ठीक हुआ तो मरीज पहुंचा अनिल विज का धन्यवाद करने, विज का कौन सा कदम हुआ ‘वरदान साबित’

• LAST UPDATED : December 3, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ambala News : हरियाणा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं मौजूदा ऊर्जा मंत्री अनिल विज द्वारा बनाया गया अटल कैंसर केयर हॉस्पिटल लोगों के लिए बना वरदान खोजकीपुर निवासी अश्विनी कुमार आज अपने परिवार के साथ ऊर्जा मंत्री अनिल विज  का धन्यवाद करने उनके टी पॉइंट पहुंचे। अश्विनी कुमार ने बताया कि अप्रैल महीने में उन्हें गले का कैंसर पता लगा था। इसके बाद उन्होंने अंबाला छावनी में बने अटल कैंसर केयर सेंटर में अपना इलाज करवाया और कल डॉक्टर द्वारा इलाज के बाद आई रिपोर्ट में अश्विनी कुमार को अब दुरुस्त बताया गया है।

Ambala News : कैंसर केयर सेंटर उनके लिए और कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए वरदान साबित हुआ

अश्विनी कुमार का कहना था कि कैंसर का इलाज करवाने में लोगों की जमीन बिक जाती थी। लोगों को कई – कई महीने इलाज़ के लिए इंतजार करना पड़ता था मगर अटल कैंसर केयर सेंटर उनके लिए और उन जैसे कई कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए वरदान साबित हुआ। अश्विनी कुमार आज अपने परिवार के साथ अंबाला छावनी के सदर बाजार स्थित ऊर्जा मंत्री अनिल विज जी के टी पॉइंट पर पहुंचे और वहां पर दिल की गहराइयों से उनकी वह उन जैसे कई मरीजों की जान बचाने के लिए बनाये गए अटल कैंसर केयर सेंटर बनवाने के लिए धन्यवाद किया।

Health Minister Arti Rao : ‘हरियाणा में डेंगू के मामलों में कमी’…स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का बयान-यह सरकार की सख्त निगरानी और सक्रिय उपायों का नतीजा

Haryana Marriage: हरियाणा की इस शादी की क्यों हो रही वाहवाही? मेहमानों को दे दिए ऐसे गिफ्ट, आप भी रह जाएंगे हैरान