जींद/रोहताश भोला: जींद के मेन बाजार में स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान पर दो युवतियां फिल्मी अंदाज में नकली इनकम टैक्स ऑफिसर बन कर पहुंची और दुकानदार को यह कहकर कि इनकम टैक्स विभाग में आपके खिलाफ शिकायत है दुकान के हिसाब किताब से जुड़े कागजात मांगे। दुकानदार ने कागज दिखा दिए, जिसके बाद दोनों युवतियों ने दुकानदार पर 1 लाख 35 हजार इनकम टैक्स जुर्माना और 13 गहने जो लाखों रुपए के थे देने की बात कही, जिस पर दुकानदार ने आपत्ति जताई, आपत्ति जताए जाने के बाद दोनों युवतियों और दुकानदार में तू तू मैं मैं हो गई जिसके चलते आस-पड़ोस के दुकानदार भी इकट्ठा हो गए। काफी हंगामा होने के बाद बात पुलिस तक पहुंच गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवतियों को पुलिस थाने बुला लिया और जब दोनों युवतियों के पहचान पत्र देखें तो वह फर्जी मिले फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ज्वैलर्स के मालिक रवि का कहना है कि दो युवतियां उसकी दुकान पर पहुंची और अपने आप को इनकम टैक्स अधिकारी बताया और कहा कि उसके खिलाफ शिकायत है और वे सर्च वारंट लेकर आई है दुकान का हिसाब किताब संबंधी कागजात मांगे तो युवतियों ने उससे 1 लाख 35 हजार और 13 गहने जो कीमती थे देने की बात कही जिस पर उसने पैसे व गहने देने से मना कर दिया जिसके चलते उन युवतियों से कहासुनी हो गई और आसपास के दुकानदार इकट्ठा हो गए ओर पुलिस को शिकायत दी।
डीएसपी रोहतास ढुल ने बताया कि उन्हें दो युवतियों के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई है जो नकली इनकम टैक्स ऑफिसर बन कर आई है युवतियों से पहचान पत्र मांगे गए हैं जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है जांच होने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई कर दी जाएगी उन्होंने बताया कि एक युवती जींद से है और दूसरी दिल्ली से पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है ।
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…