जींद/रोहताश भोला: जींद के मेन बाजार में स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान पर दो युवतियां फिल्मी अंदाज में नकली इनकम टैक्स ऑफिसर बन कर पहुंची और दुकानदार को यह कहकर कि इनकम टैक्स विभाग में आपके खिलाफ शिकायत है दुकान के हिसाब किताब से जुड़े कागजात मांगे। दुकानदार ने कागज दिखा दिए, जिसके बाद दोनों युवतियों ने दुकानदार पर 1 लाख 35 हजार इनकम टैक्स जुर्माना और 13 गहने जो लाखों रुपए के थे देने की बात कही, जिस पर दुकानदार ने आपत्ति जताई, आपत्ति जताए जाने के बाद दोनों युवतियों और दुकानदार में तू तू मैं मैं हो गई जिसके चलते आस-पड़ोस के दुकानदार भी इकट्ठा हो गए। काफी हंगामा होने के बाद बात पुलिस तक पहुंच गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवतियों को पुलिस थाने बुला लिया और जब दोनों युवतियों के पहचान पत्र देखें तो वह फर्जी मिले फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ज्वैलर्स के मालिक रवि का कहना है कि दो युवतियां उसकी दुकान पर पहुंची और अपने आप को इनकम टैक्स अधिकारी बताया और कहा कि उसके खिलाफ शिकायत है और वे सर्च वारंट लेकर आई है दुकान का हिसाब किताब संबंधी कागजात मांगे तो युवतियों ने उससे 1 लाख 35 हजार और 13 गहने जो कीमती थे देने की बात कही जिस पर उसने पैसे व गहने देने से मना कर दिया जिसके चलते उन युवतियों से कहासुनी हो गई और आसपास के दुकानदार इकट्ठा हो गए ओर पुलिस को शिकायत दी।
डीएसपी रोहतास ढुल ने बताया कि उन्हें दो युवतियों के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई है जो नकली इनकम टैक्स ऑफिसर बन कर आई है युवतियों से पहचान पत्र मांगे गए हैं जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है जांच होने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई कर दी जाएगी उन्होंने बताया कि एक युवती जींद से है और दूसरी दिल्ली से पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है ।
हरियाणा के बाद एक बार फिर से बीजेपी ने महाराष्ट्र में अपना परचम लेहरा दिया…
अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने बिजी शेड्यूल की वजह से खुद को समय…
हरियाणा में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है और तापमान में तेजी से गिरावट आती…
हरियाणा में सड़क हादसे अँधा धुंध होते हैं और अक्सर हम आपको इन घटनाओं की…
आपने शायद ही कभी ऐसा सूना होगा कि एक ही व्यक्ति 87 महिलाओं के साथ…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Deepender Hooda : कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा रोहतक जिले के गढ़ी सांपला…