पंजाब में हुई विधायक अरुण नारंग की पिटाई के विरोध में आज बीजेपी ने प्रदेश के कई जिलों की सड़कों पर प्रदर्शन किया है. एक दो को छोड़कर किसी ने भी कोविड नियमों का पालन नहीं किया है।
फतेहाबाद के पुराना बस स्टैंड इलाके में पंजाब के मुख्यमंत्री का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जलाया पुतला, पंजाब के मुख्यमंत्री से की इस्तीफा देने की मांग कहा पंजाब में लागू किया जाए राष्ट्रपति शासन, बीजेपी विधायक की पिटाई का जमकर किया विरोध।
पंजाब के बीजेपी के विधायक अरुण नारंग की पिटाई के विरोध में आज फतेहाबाद बीजेपी सड़कों पर उतरी और प्रदर्शन किया. नारेबाजी करते हुए बीजेपी कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय से फतेहाबाद के पुराना बस स्टैंड चौक पर पहुंचे, और वहां पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का पुतला जलाया, इस प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई, इस प्रदर्शन में इक्का-दुक्का को छोड़कर किसी भी बीजेपी कार्यकर्ता ने मास्क तक नहीं पहन रखा था।
मीडिया से बातचीत करते हुए फतेहाबाद बीजेपी के जिला प्रधान बलदेव सिंह ने कहा कि, पंजाब में बीजेपी कार्यकर्ता की पिटाई के विरोध में आज वह प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक की पिटाई किसानों ने नहीं बल्कि कांग्रेस के गुंडों ने की है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस की साजिश के चलते इस तरह का कृत्य हुआ है, वह इसका विरोध करते हैं।
उन्होंने कहा कि वह मांग करते हैं कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने पद से इस्तीफा दें, और पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए, उन्होंने कहा कि पंजाब में विधायक तक सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या हाल होगा।
भाजपा पंचकूला मे पंजाब के अबोहर से विधायक अरुण नारंग पर मलोट में हुए हमले के विरोध में आज जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. पार्षद हरिंदर मलिक की अगुवाई में जोरदार प्रदर्शन किया गया, सेक्टर 17 और 18 के चौक पर विरोध प्रदर्शन के साथ पुलता जलाया गया, पंजाब में कांग्रेस की कुशासित सरकार के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया गया, आपके बता दें प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिसार जिले में भी कार्यकर्ताओं में विधायक की पिटाई को लेकर रोष देखने को मिला, यहां भी प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने सीएम पंजाब का पुतला फूंका और कार्रवाई की मांग की।
पंजाब के बीजेपी के विधायक अरुण नारंग की पिटाई के विरोध में आज झज्जर में बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन किया साथ ही पुतला फूंक रोष जताया।
तस्वीरों के माध्यम से आप देख सकते हैं प्रदेश के हर जिले में कार्यकर्ता विधायक की पिटाई से आहत हैं और पंजाब के सीएम से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की जा रही है।
करनाल में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका,और कार्रनाई की मांग की है।
सिरसा जिले में भी भाजपा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हैं,और प्रदर्शन ककर रहे हैं विधायक की हुई पिटाई का न्याय मांग रहे हैं।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmer Suicide: सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather: हरियाणा में इस हफ्ते का मौसम साफ और…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bus Ticket Fare: हरियाणा में परिवहन और शिक्षा क्षेत्र में…
India News Haryana, Dubai: दुबई, नाम सुनते ही आपके मन में भी आता होगा एक…
दोस्त पर ही लगा हत्या का आरोप, वारदात को अंजाम देकर आरोपित पहुंचा डयूटी पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Fraud News : फरीदाबाद में एक निजी बिल्डर द्वारा हजारों…