रोहतक
रोहतक में किस तरह से अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा था, उसका नजारा आज रोहतक आईएमटी थाना के पास देखने को मिला. क्योंकि वहां पर अवैध रूप से पकड़ी गई लगभग एक लाख शराब की बोतलों, को पुलिस ने डिस्ट्रॉय कर दिया. इस शराब की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए है. मौके पर मौजूद डीएसपी गौरव पाल राणा ने कहा, कि अवैध शराब का कारोबार करने वालों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा. और इसके लिए पुलिस प्रशासन हमेशा टीमे बनाकर छापेमारी करता रहता है।
आईएमटी थाने के पास आज अचानक पुलिस का अमला गाड़ियों में भरी हुई शराब लेकर पहुंचा. पता चला कि यह शराब रोहतक के विभिन्न पुलिस थानों में पकड़ी गई अवैध शराब है, 2017 से इस शराब को डिस्ट्रॉय करने का इंतजार किया जा रहा था. जैसे ही रोहतक अदालत की तरफ से इसे डिस्ट्रॉय करने के आदेश मिले, तो पुलिस महकमा गाड़ियों में शराब लेकर पहुंच गया, पहले इस अवैध शराब की बोतलों को जेसीबी मशीनों से पूरी तरीके से तोड़ा गयाऔर फिर गड्ढों में दफन कर दिया गया।
डीएसपी गोरख पाल राणा और रोहतक के तहसीलदार जय वीर सिंह मौके पर पहुंचे थे. डीएसपी गोरखपाल राणा ने बताया, लगभग 1 लाख बोतल शराब हैं. जिसकी कीमत लगभग 3 करोड रुपए है, कोर्ट के इंतजार के चलते अभी तक यह पुलिस महकमे के पास रखी हुई थी, और जैसे ही कोर्ट के आदेश आए हैं उन्होंने इसे डिस्ट्रॉय कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अवैध शराब का कारोबार करने वालों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा. और पुलिस की टीमें लगातार इस तरह के लोगों पर छापेमारी करने के लिए तत्पर रहती हैं।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…