होम / हरियाणा के चुनावी अखाड़े में किसकी होगी जीत ? इस बार ये पार्टी मार सकती है बाजी

हरियाणा के चुनावी अखाड़े में किसकी होगी जीत ? इस बार ये पार्टी मार सकती है बाजी

• LAST UPDATED : September 1, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के चलते इस बार मुकाबला टक्कर का होने वाला है जहां बीजेपी पिछली दो बारी से हरियाणा में राज करती आ रही है वहीं इस बार कांग्रेस का भी वर्चस्व अच्छा खासा देखा जा सकता है । आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका हैं. राज्य में 5 अक्टूबर को वोंटिग होगी और चुनाव के परिणाम 4 अक्टूबर को आएंगे । वर्तमान समय में हरियाणा में बीजेपी सत्ता पर काबिज है और नायब सिंह सैनी वहां के मुख्यमंत्री हैं।

बीजेपी पूरी कोशिशों में लगी है कि इस बार भी सैनी को ही मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाकर उनके नेतृत्व में ही चुनाव जीतना है ।वहीं बात करें कांग्रेस की तो कांग्रेस भी ज्यादा से ज्यादा सीट लाने की कोशिशों में लगी हुई है । आपको बता दे बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। वहीं राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने अब तक अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। अभी तक यह सस्पेंस बना हुआ है की आखिर कांग्रेस किसको मुख्यमंत्री के चेहरे में पेश करेगी ।

  • जानिए दोनो पार्टी में से कौन सी पार्टी ज्यादा मजबूत?
  • जानिए चुनाव के मुख्य मुद्दे

Panchkula से क्या ज्ञान चंद गुप्ता दिला पाएंगे BJP को कामयाबी ? या फिर कांग्रेस मार जाएगी बाजी

जानिए दोनो पार्टी में से कौन सी पार्टी ज्यादा मजबूत?

आपको बता दें राज्य में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है इसका मतलब जीतने के लिए 46 सीटें हाथ में होनी बेहद जरूरी हैं ।जैसा कि आप सभी जानते है कि पिछले 10 साल से हरियाणा में BJP की सरकार है । 2014 में लोकसभा चुनाव के बाद हुए विधानसभा चुनाव में BJP को 47 सीटें मिली थी और पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी ने राज्य में अपने दम पर सरकार बनाई थी। वहीं पार्टी ने संघ प्रचारक रह चुके मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री बनाया गया था।

Male Students Bus Pass Facility : अब निजी बसों में छात्रों को भी मिलेगी बस पास की सुविधा

लोकसभा चुनाव 2024 के ठीक पहले CM खट्टर ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद कुरुक्षेत्र से BJP सांसद नायब सिंह सैनी को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया। अगर 2014 के चुनाव का आंकड़ा देखा जाए तो इनेलो के खाते में 19 सीट, कांग्रेस के खाते में 15, हरियाणा जनहित कांग्रेस (बंशीलाल) के खाते में 2 और 7 सीटें निर्दलीय के खाते में गई थी। इस बार की चुनाव की रणनीति कुछ और ही है ।

जानिए चुनाव के मुख्य मुद्दे

राज्य में इस बार के चुनावी मुद्दों में किसानों का फसलों पर MSP के साथ अन्य मांगों का मुद्दा बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। वहीं लोकसभा चुनाव 2024 में किसानों ने BJP का विरोध किया था, जिसकी वजह से पार्टी को राज्य में 5 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा। और आगे भी बीजेपी को इसका नुकसान झेलना पड़ सकता है । इसके अलावा कुछ अहम मुद्दे हैं जिनमे अग्निवीर योजना, जाट आरक्षण, महिला पहलवानों के यौन शोषण से जैसे मामले शामिल हैं । जिसके इर्द-गिर्द हरियाणा विधानसभा चुनाव घूमता दिखेगा। बाकी देखना यह है कि क्या चुनाव के बाद इन सभी मुद्दों पर काम होता है या नही ।

AAP’s Election Campaign शुरू, जानिए कब, कहां होंगे दिग्गज नेताओं के रोड शो और रैलियां