India News Haryana (इंडिया न्यूज),IIT Baba-Mahakumbh: महाकुंभ मेले के शुरूआती दिन चल रहे हैं। ऐसे में इस दौरान एक बाबा चर्चाओं में आएं हैं जो IIT बाबा के नाम से जाने जा रहे हैं। दरअसल IIT वाले बाबा का कहना है कि आखिर कैसे उनका सूरज के साथ कॉन्ट्रैक्ट हुआ है और उन्होंने बताया कि उनमें भगवान है और वो भगवान शिव के स्वरूप में है। साथ ही साथ उन्होंने इंडिया न्यूज़ की रिपोर्टर के बारे में भी भविष्यवाणी की हैऔर बताया है कि कैसे यह भी रील वायरल होने वाली है और साथ ही साथ उन्होंने सबको चैलेंज किया कि सारे वैज्ञानिक जाकर उनके सामने बैठे और बताएं कि वो गलत बोल रहे हैं या सही साथ ही साथ उन्होंने एक भविष्यवाणी ये की है कि जिसमें उन्होंने कहा कि सनातन बोर्ड जरूर बनेगा
Haryana Police: शराब तस्करी गिरोह का हुआ भंडाफोड़, डबवाली पुलिस ने दिखाया कमाल
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में चर्चा का विषय बने हुए आईआईटियन बाबा अभय सिंह हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता झज्जर न्यायालय में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस करते हैं। पिता करण ग्रेवाल का कहना है कि अभय सिंह बचपन से ही पढ़ाई में बहुत अच्छे थे। स्थानीय स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने के बाद अभय सिंह ने दिल्ली से आईआईटी के एग्जाम की कोचिंग ली थी। इसके बाद मुंबई आईआईटी से कोर्स किया। इसके बाद उसने मास्टर्स आफ डिजाइनिंग का कोर्स भी किया। इतना ही नहीं अभय सिंह ने देश की राजधानी दिल्ली और कनाडा में भी प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी की। मगर उसके बाद वह कनाडा छोड़कर वापस से भारत लौट आया। देश वापस लौटने के बाद अभय सिंह सर्दियों में मनाली, शिमला, हरिद्वार समेत कई अन्य जगहों पर घूमता फिरता रहता था।
पिता करण ग्रेवाल का कहना है कि उनकी बाबा अभय सिंह से करीब 6 महीने पहले बात हुई थी। उसके बाद से ही वह परिवार से दूरी बनाए हुए हैं। करण ग्रेवाल का कहना है कि वह और उनके परिवार चाहते हैं कि बाबा अभय सिंह वापस घर आ जाए लेकिन वह यह भी मानते हैं कि बाबा बनने के बाद उनके बेटे का वापस परिवार में लौटना अब संभव नहीं हो सकेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मीडिया से बात करते हुए बाबा अभय सिंह ने बताया था कि वो मुंबई से IIT पास आउट है। इस समय बाबा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Major Road Accident in Ambala : हरियाणा के शहजादपुर थाना…
बीते 8 जनवरी को पिनगवां में पंचायत की गई और सरपंच पति द्वारा पिनगवां की…
बोले- अपनी शरीर की जूती बनाकर नरवाना की जनता के कदमों में डालने से भी…
हरियाणा में विकास के मुद्दे को लेकर हरियाणा सरकार एक्शन मोड में है। लगातार CM…
इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), karnal Drug Addiction Cases : समाज में नशा…
इस समय हरियाणा की पुलिस प्रदेश से नशा तस्करों और बदमाशों का सफाया करने में…