India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Opposition Leader: हरियाणा में एक तरफ नायब की नई सरकार में पैर जमा लिए हैं। वहीं कांग्रेस अब भी इसपर विचार विमर्श कर रही है कि हरियाणा में नेता विपक्ष की कमान कौन संभालेगा। दरअसल, हरियाणा में कांग्रेस की विधायक दल की बैठक कल यानी (18 अक्टूबर) को बुलाई गई। इस बैठक में कांग्रेस के आलाकमान नेता शामिल हुए। इसमें एक प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान हरियाणा चुनाव के दौरान कांग्रेस की ओर से पर्यवेक्षक बनाए गए अजय माकन ने कहा कि बैठक में एक प्रस्ताव पारित हुआ है कि नेता विपक्ष का चुनाव पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा और ये प्रस्ताव पार्टी अध्यक्ष को भेजा जाएगा।
हरियाणा में कांग्रेस की बैठक के बाद अजय माकन ने बताया कि आखिरी विपक्ष का नेता चुनने के लिए क्या रणनीति बनाई जा रही है। अब इसे लेकर अजय माकन ने कहा, ”पार्टी नेतृत्व चाहता था कि सभी विधायकों से अकेले-अकेले भी मीटिंग हो इसलिए सभी विधायकों से अलग-अलग भी मुलाकात हुई है और उनकी राय जानी है। उन्होंने कहा कि ये सारी फीडबैक केंद्रीय नेतृत्व को भेजे जाएंगे।
दरअसल हरियाणा में नेता विपक्ष के चुनाव की तैयारी जोरो-शोरो से चल रही है। ऐसे में कांग्रेस ने फैसला लिया कि, हरियाणा में कांग्रेस के तीनों ऑब्जर्वर विधायकों से एक-एक कर के मुलाकात कर रहे हैं। आपको बता दें, इसके चलते अजय माकन, प्रताप सिंह बाजवा और अशोक गहलोत बारी बारी सारे विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं। दरअसल हरियाणा में बीजेपी ने एक बार फिर कांग्रेस को करारी मात दी और हरियाणा में दूसरे नंबर की पार्टी बना दिया। जिसके बाद कांग्रेस बौखलाई हुई है। और अब नेता विपक्ष के चुनाव में लग गई है।
बाइक को मारी टक्कर, दंपती सहित 3 घायल, 3 माह की बच्ची कों दवा दिलाने…
पाइट के छात्रों ने कोल्हापुर में जीता नेशनल ग्रैंड फिनाले और एक लाख का पुरस्कार,…
विरोधी तथा सरकार की मिलीभगत से सिख गुरुद्वारों पर कब्जे करने वाले लोगों को हराकर…
एथलीट्स को रिलायंस फाउंडेशन और मेट, झज्जर के ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini In Kalka : कालका विधानसभा में आयोजित धन्यवाद रैली…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Shakti Rani Sharma : आज माता कालका देवी की इस…