India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024:हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद शपथ ग्रहण समारोह हो चुका है। वहीं नायब सरकार ने अपने हुकुम के इक्के भी चुन लिए। उनमे से किसी ने हैट्रिक लगाई तो कोई दूसरी बार विधायक बना, लेकिन मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली। अब इसे लेकर देशभर में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। दरअसल, प्रदेश मंत्रिमंडल में अहीरवाल से केवल दो कैबिनेट मंत्री बने हैं। इनमें से गुड़गांव जिले की बादशाहपुर सीट से राव नरबीर हैं। जिन्होंने अपने बल बूते पर न केवल टिकट लेकर आए, बल्कि कैबिनेट मंत्री का पद लेने में भी सफल रहे।
दरअसल, पार्टी के अंदर से एक खबर आ रही है कि, केंद्रीय राज्य मंत्री की बेटी को जो कैबिनेट मंत्री बनाया गया है, वो अटेली सीट महेंद्रगढ़ से है। लेकिन पटौदी और रेवाड़ी के विधायकों का नाम मंत्रियों की लिस्ट में शामिल ही नहीं था। बाद में केवल अटेली विधायक का नाम ही मंत्री के लिए घोषित किया गया । ऐसे में सीनियर्स की छोटी सी भूल से बीजेपी को बड़ा नुक्सान भुगतना पड़ सकता है और आने वाले समय में विरोधी सुर भी उठ सकता है।
सूत्रों के मताबिक मंत्रिमंडल के लिए प्रदेश के सभी 90 विधायकों में से मंत्री बनने वाले विधायकों की लिस्ट बनाई गई थी। इस लिस्ट में हर समाज और हर वर्ग के विधायक शामिल थे लेकिन दो जिले ऐसे थे जहाँ से लिस्ट में विधायकों को शामिल ही नहीं किया गया। वहीं सोहना से विधायक तेजपाल तंवर दूसरी बार विधायक बने हैं। दरअसल वो गुर्जर समाज से आते हैं। वहीं अगर बात करें तो गुड़गांव से मुकेश शर्मा पहली बार विधायक बने हैं। और वो ब्राह्मण समाज से हैं।बीजेपी ने इस बार हर समुदाय के लोगों को साधने का प्रयास किया है। साथ ही इस बार भेदभाव से सम्बंधित कोई मुद्दा नहीं उठ पाया है। इसीलिए बीजेपी ने हरियाणा में प्रचंड जीत हासिल कर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
Cabinet Minister Arti Singh Rao ने किया कार्यभार ग्रहण, बोलीं – विकास करवाना पहली प्राथमिकता
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…
गौशालाओं के विकास और गौ वंश के कल्याण के लिए लगातार बजट में की जा…