होम / Haryana opposition leader: कौन बनेगा हरियाणा में विपक्ष का नेता? आज होगा तय, हुड्डा और सेलजा गुट के बीच तगड़ा मुकाबला

Haryana opposition leader: कौन बनेगा हरियाणा में विपक्ष का नेता? आज होगा तय, हुड्डा और सेलजा गुट के बीच तगड़ा मुकाबला

• LAST UPDATED : October 18, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana opposition leader: हरियाणा में शपथ ग्रहण समारोह समाप्त हो चूका है। वहीं हरियाणा की नायब सरकार ने अपना कार्येभार भी संभाल लिया है। समारोह को रुकवाने के लिए और नई बनी सरकार को हटाने के लिए कांग्रेस ने सारे हथकंडे अपनाए, लेकिन कांग्रेस नाकाम रही। अब हरियाणा में कांग्रेस विपक्ष का नेता चुनने में लग गई है।दरअसल, हरियाणा कांग्रेस को आज विधायक दल का नेता मिलने वाला है । इसे लेकर कांग्रेस आज चंडीगढ़ में बैठक करने वाली है । इस मीटिंग की सभी तैयारियां हो चुकी हैं। अब इंतजार है तो बीएस इस बात का कि इस बार विपक्ष का नेता कौन बनेगा?

  • मीटिंग में शामिल रहेंगे 3 आब्जर्वर
  • कांग्रेस किसको देगी यह अहम पद ?

HSSC Results: ‘बिना खर्ची-बिना पर्ची’, वादा पूरा करने के बाद सामने आई CM सैनी की प्रतिक्रिया

मीटिंग में शामिल रहेंगे 3 आब्जर्वर

बड़ी खबर यह भी आ रही है कि इस मीटिंग में हाईकमान की ओर से 3 ऑब्जर्वर मजूद रहेंगे साथ ही पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ पार्टी के सभी विधायक भी मौजूद रहेंगे। इन कविधायकों में से ही कोई एक बनेगा विपक्ष का नेता। आपकी जानकारी के लिए बता दें, शपथ ग्रहण समारोह से एक दिन पहले हुड्डा ने दिल्ली में अपने समर्थक विधायकों की मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग में करीब 31 नेता पहुंचे थे। अटकलें लगाई जा रही थीं कि हुड्डा ने अपने फायदे के लिए यह बैठक की है । लेकिन हुड्डा ने इस बैठक के बाद मीडिया के सामने आकर बताया कि इस मीटिंग के लिए उनके विधायक ही अपील कर रहे थे। वो एक बार मिलना चाहते थे।

Haryana Oath Ceremony Live Update : नायब कैबिनेट के सबसे युवा मंत्री है गौरव गौतम, टीचर की कुर्सी से पहुंचे मंत्री की कुर्सी पर.. पत्रकारिता में स्नातकोत्तर

कांग्रेस किसको देगी यह अहम पद ?

हरियाणा में कांग्रेस के भीतर नेता प्रतिपक्ष को लेकर हलचल तेज है। केवल हुड्डा ही नहीं बल्कि कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला गुट भी इस पद को हासिल करने के लिए बेचैन है ।आपको बता दें, नेता प्रतिपक्ष को लेकर कई नाम चर्चा में हैं। लेकिन, कहा जा रहा है कि कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष के लिए जाट और दलित समीकरण को साधेगी। दोनों समुदाय से कांग्रेस को ज्यादा वोट मिले हैं। एक पद दलित और दूसरा पद जाट को देगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें, पिछली बार अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी हुड्डा गुट को दे दी गई थी। लेकिन इस बार इसको दी जाएगी इसकी सुचना जल्द ही सामने आएगी।

Haryana Oath Ceremony Live Update : नायब सरकार में ओबीसी समाज के बड़े नेता रणबीर गंगवा बने कैबिनेट मंत्री, तीसरी बार विधायक बने, डिप्टी स्पीकर रह चुके