India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana opposition leader: हरियाणा में शपथ ग्रहण समारोह समाप्त हो चूका है। वहीं हरियाणा की नायब सरकार ने अपना कार्येभार भी संभाल लिया है। समारोह को रुकवाने के लिए और नई बनी सरकार को हटाने के लिए कांग्रेस ने सारे हथकंडे अपनाए, लेकिन कांग्रेस नाकाम रही। अब हरियाणा में कांग्रेस विपक्ष का नेता चुनने में लग गई है।दरअसल, हरियाणा कांग्रेस को आज विधायक दल का नेता मिलने वाला है । इसे लेकर कांग्रेस आज चंडीगढ़ में बैठक करने वाली है । इस मीटिंग की सभी तैयारियां हो चुकी हैं। अब इंतजार है तो बीएस इस बात का कि इस बार विपक्ष का नेता कौन बनेगा?
HSSC Results: ‘बिना खर्ची-बिना पर्ची’, वादा पूरा करने के बाद सामने आई CM सैनी की प्रतिक्रिया
बड़ी खबर यह भी आ रही है कि इस मीटिंग में हाईकमान की ओर से 3 ऑब्जर्वर मजूद रहेंगे साथ ही पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ पार्टी के सभी विधायक भी मौजूद रहेंगे। इन कविधायकों में से ही कोई एक बनेगा विपक्ष का नेता। आपकी जानकारी के लिए बता दें, शपथ ग्रहण समारोह से एक दिन पहले हुड्डा ने दिल्ली में अपने समर्थक विधायकों की मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग में करीब 31 नेता पहुंचे थे। अटकलें लगाई जा रही थीं कि हुड्डा ने अपने फायदे के लिए यह बैठक की है । लेकिन हुड्डा ने इस बैठक के बाद मीडिया के सामने आकर बताया कि इस मीटिंग के लिए उनके विधायक ही अपील कर रहे थे। वो एक बार मिलना चाहते थे।
हरियाणा में कांग्रेस के भीतर नेता प्रतिपक्ष को लेकर हलचल तेज है। केवल हुड्डा ही नहीं बल्कि कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला गुट भी इस पद को हासिल करने के लिए बेचैन है ।आपको बता दें, नेता प्रतिपक्ष को लेकर कई नाम चर्चा में हैं। लेकिन, कहा जा रहा है कि कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष के लिए जाट और दलित समीकरण को साधेगी। दोनों समुदाय से कांग्रेस को ज्यादा वोट मिले हैं। एक पद दलित और दूसरा पद जाट को देगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें, पिछली बार अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी हुड्डा गुट को दे दी गई थी। लेकिन इस बार इसको दी जाएगी इसकी सुचना जल्द ही सामने आएगी।
बाइक को मारी टक्कर, दंपती सहित 3 घायल, 3 माह की बच्ची कों दवा दिलाने…
पाइट के छात्रों ने कोल्हापुर में जीता नेशनल ग्रैंड फिनाले और एक लाख का पुरस्कार,…
विरोधी तथा सरकार की मिलीभगत से सिख गुरुद्वारों पर कब्जे करने वाले लोगों को हराकर…
एथलीट्स को रिलायंस फाउंडेशन और मेट, झज्जर के ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini In Kalka : कालका विधानसभा में आयोजित धन्यवाद रैली…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Shakti Rani Sharma : आज माता कालका देवी की इस…