होम / Haryana Election 2024:ओपी चौटाला का सामने आया बड़ा बयान, कौन बनेगा INLD से मुख्यमंत्री का चेहरा?

Haryana Election 2024:ओपी चौटाला का सामने आया बड़ा बयान, कौन बनेगा INLD से मुख्यमंत्री का चेहरा?

• LAST UPDATED : October 2, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए केवल अब चार ही दिन बाकी हैं। प्रदेश म 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 8 अक्टूबर को परिणामों की घोषणा। लेकिन इससे पहले प्रचार प्रसार चरम पर है। आपको बता दें, कल यानी गुरुवार 3 अक्टूबर को प्रचार का आखिरी दिन है और शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा।उससे पहले मौक़ा देखते ही, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और INLD के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला ने बड़ा दावा करते हुए बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में इनेलो सरकार बनाएगी, इसमें कोई शक नहीं है। वहीं उनसे जब पूछा गया कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इसपर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी के चुने हुए प्रतिनिधि करेंगे।

  • अभय सिंह चौटाला ने भी किया बड़ा दावा
  • अभय चौटाला बोले-हरियाणा हमारा घर

Ram Rahim: आखिर क्या है राम रहीम के बाहर आने का मकसद, कहां जाएंगे हनीप्रीत के साथ

अभय सिंह चौटाला ने भी किया बड़ा दावा

केवल ओपी चौटाला ने ही नहीं बल्कि, इससे पहले इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह चौटाला ने भी बड़ा दावा किया है । इस दौरान उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “यह अपार स्नेह और जनसमर्थन इस बात का प्रमाण है कि जनता का विश्वास इनेलो-बसपा गठबंधन पर अटूट है। चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के नेतृत्व में प्रदेश के विकास और जनकल्याण की जो नीतियां चलाई गईं, उनकी गहरी छाप आज भी लोगों के दिलों में है। उन्होंने आगे कहा कि, जनता का यह समर्थन बदलाव की लहर को दर्शाता है जो हरियाणा को एक नई दिशा और समृद्धि की ओर ले जाने के लिए तैयार है। आपका यह स्नेह और समर्थन हमारे लिए शक्ति है और हम इसे एक नए हरियाणा के निर्माण में बदलने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Gurmeet Ram Rahim: राम रहीम की पैरोल पर उठे सवाल, 20 दिन के लिए निकला जेल से बाहर?

अभय चौटाला बोले-हरियाणा हमारा घर

इतना ही नहीं आबय चौटाला ने चुनाव के दौरान और भी कई बड़े वादे किए। हरियाणा में ही एक जनसभा को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा हमारा घर है और हर क्षेत्रीय दल का धर्म होता है कि वो अपने प्रदेश की उन्नति और विकास के लिए लगातार कार्य करे । उन्होंने आगे कहा कि हमारी हमेशा से यह कोशिश रही है कि हम हरियाणा के हर नागरिक, हर गांव, और हर किसान की बेहतरी के लिए बड़ा कदम उठाएं। उन्होंने आगे कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाएं, युवाओं को रोजगार, किसानों को सही दाम, और हर वर्ग को समृद्धि की राह पर ले जाएं। क्षेत्रीय दल का असल मकसद अपने लोगों के हितों की रक्षा और प्रदेश के अच्छे भविष्य की नींव रखना है और हम इसी दिशा में कार्य करेंगे।

Road Accident में युवक की मौत के चार दिन बीत जाने के बाद भी शिनाख्त करने में नाकाम रही पुलिस