India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar Double Murder Case : हरियाणा के यमुनानगर में गुरुवार को जिम के बाहर हुए दोहरे हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। इस संबंध में नोनी राणा नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट की गई। पोस्ट में लिखा- जय बजरंग बली राम-राम सभी भाईयों को। मैं नोनी राणा, जो आज यमुनानगर में लक्खा सिंह खेड़ी में हत्या हुई है, इसकी जिम्मेदारी मैं, मेरा भाई रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ लेते हैं। यह हमारे काम में दखलअंदाजी करते थे। मैंने इसको पहले फोन कर समझाया भी था पर इसको समझ नहीं आई।
Yamunanagar Double Murder Case : दुनिया के किसी भी कोने में चला जाए, उसे मरना पड़ेगा
आगे लिखा है कि ‘जो हमारे दुश्मन के साथ बैठेगा, वो मरेगा। जो इनमें बचा है, वो दुनिया के किसी भी कोने में चला जाए, उसे मरना पड़ेगा। इंतजार करे, फिर नजारा देखने लायक होगा। हालांकि इंडिया न्यूज़ हरियाणा इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस जांच के जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान ताजेवाल गांव निवासी अरबाज और छछरौली निवासी हांडा के रूप में हुई है। दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसके बाद ही ये खुलासा हो पाएगा कि क्या वास्तव में आरोपियों का संबंध लॉरेंस गैंग के साथ है या ये एक अफवाह है।