होम / Delhi Farmers Warning : ‘जो करेगा गांव देहात की बात, वो ही करेगा दिल्ली पर राज’..दिल्ली के किसानों ने दिया चुनाव बहिष्कार करने का अल्टीमेटम

Delhi Farmers Warning : ‘जो करेगा गांव देहात की बात, वो ही करेगा दिल्ली पर राज’..दिल्ली के किसानों ने दिया चुनाव बहिष्कार करने का अल्टीमेटम

• LAST UPDATED : December 22, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Farmers Warning : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न मुद्दों को लेकर राजधानी के किसान ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में दिल्ली देहात के किसान रविवार को मंगोलपुर कलां गांव में एकत्रित हुए और महापंचायत की।

महापंचायत की अध्यक्षता करते हुए पालम 360 खाप के प्रधान सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि इस बार किसानों ने आगामी चुनाव का बहिष्कार करने का मन बना लिया है। जो भी राजनीतिक दल किसानों के हित की बात करेगा, किसानों के मुद्दों को प्राथमिकता देने का काम करेगा उसी को किसान अपना समर्थन देंगे। ऐसा नहीं हुआ तो दिल्ली देहात के किसान, आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

Delhi Farmers Warning : 12 सालों में दिल्ली की सरकारों ने दिल्ली का बेड़ा गर्क किया

पिछले डेढ़ साल से दिल्ली के किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सोलंकी ने कहा कि आगामी चुनाव को लेकर हम सबने ने मिलकर ये निर्णय लिया है कि जो हमारी बात करेगी उसका समर्थन करेंगे। जिस तरीके से पिछले 12 सालों में दिल्ली की सरकारों ने दिल्ली का बेड़ा गर्क किया है, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. हम वो सरकार चाहते हैं, जो हमारे दिल्ली देहात को साफ बनाए और गांव की सहूलियत के लिए काम करे। वहीं चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला तो है ही, लेकिन इसपर बाकी सबके सुझाव आना भी बाकी है। यह भी हो सकता है कि आगामी चुनाव में जो हमारी बात करे, हम उसका खुलकर समर्थन करें।

दिल्ली देहात के लोग अब और सहन नहीं करेंगे

सोलंकी ने कहा कि दिल्ली देहात के लोग अब और सहन नहीं करेंगे यह आखिरी चेतावनी सरकारों को देते हैं, या तो दिल्ली देहात की समस्याओं का समाधान करे और दिल्ली देहात के बारे में बात करें वरना आने वाले चुनावों में वे पार्टी दिल्ली देहात की बात नहीं करेगी उसको सबक सिखाया जाएगा और जो दिल्ली देहात की बात करेगी उसका समर्थन और सहयोग भरपूर तरीके से दिल्ली के 360 गांव और 36 बिरादरी के लोग एकजुट होकर करेंगे। दिल्ली के वो 360 गांव जिनकी जमीनों पर दिल्ली बसी है, आज उनके हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। उनका लगातार हक छीना जा रहा है।

दिल्ली का मूल निवासी ही अगला दिल्ली का मुख्यमंत्री बने

अब सरकार चाहती है कि वो यहां से छोड़ के चले जाएं लेकिन अब दिल्ली देहात के लोग अपने हक़ अधिकार को लेकर रहेंगे। साथ ही दिल्ली के लोग ये चाहते हैं कि दिल्ली का मूल निवासी ही अगला दिल्ली का मुख्यमंत्री बने। इस महापंचायत में चै. नरेश प्रधान लाडोसराय 96, चै. धारा सिंह प्रधान बवाना 52, चै. सुरेश शोकीन प्रधान नांगलोई 9, समुंदर प्रधान कराला 17, राजेंद्र डागर प्रधान जाट महासभा, रमेश, मास्टर जगबीर, हवा सिंह, राजेंद्र प्रधान खेड़ा मान 8 और राजपाल प्रधान पल्ला 12 सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।

Sarvajatiya Poonia Khap नशे के खिलाफ आवाज करेगी बुलंद, जानें नशे के खिलाफ क्या है खाप की रूपरेखा

Punganur Cattle : तावडू में पुंगनूर नस्ल की गाय के जोड़े को देखने के लिए दूर दराज से आ रहे गौभक्त

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT