हरियाणा में क्यों बंद रहे पेट्रोल पंप…आखीर क्या है पेट्रोल पंप डीलर्स की मांग

 

प्रदेश

आज हरियाणा में ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन और पेट्रोलियम डीलर वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ हरियाणा द्वारा हड़ताल की घोषणा के बाद पुरे राज्य में पेट्रोल पंप बंद रहे। जिसके वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । जिन लोगों को पेट्रोल पंप डीलर्स के हड़ताल के बारे में नही पता था उन्हें निराश होकर पेट्रोल पंप से वापस घर लौटना पड़ा । यह हड़ताल 16 नवंबर सुबह 6 बजे तक चलेगी और तब तक पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन का कहना है कि अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी तो यह हड़ताल बढ़ भी सकता है।

क्या हैं पेट्रोल पंप डीलर्स की मांगे

पेट्रोल पंप डीलर्स की मांग है कि राज्य में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट को घटाकर पंजाब के घटे हुए वैट के बराबर किया जाए. इसके साथ ही तेल कंपनियों की ओर से डीलरों पर थोपी गई एक्साइज ड्यूटी और वैट कम किया जाए. पेट्रोल पंप संचालकों की मांग है कि बायो डीजल के नाम पर नकली डीजल की बिक्री रोकी जाए ।

डीलरों का कहना है एक्ससाइज डयूटी में कटौती से डीलर्स को जो नुकसान हुई है उसकी भरपाई की जाए। पेट्रोल पंप पर लगभग 20 हजार लीटर पेट्रोल और 40 हजार लीटर डीजल का स्टॉक होता है। ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम करने से प्रति पेट्रोल पंप संचालक को लगभग 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसकी भरपाई की जाए।

डीलर्स की मांग है कि डीलर कमीशन को बढ़ाया जाए, जो 2017 के बाद से नहीं बढ़ा है। उनका कहना है कि पेट्रोल पंपों के संचालन के खर्च बढ़ गए हैं, जबकि कमीशन वही है । इसके साथ ही पिछले चार सालों का बकाया कमीशन भी दिया जाए.

 

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

Haryana News : सड़क मार्गों पर ना इंडिकेटर, ना सफेद पट्टियां..बना रहता है धुंध व कोहरे के मौसम में हादसों का भय

तंग मोड़ पर नहीं है संकेतक व रिफ्लेक्टर, अधिकांश मार्गो पर धुंधली हो चुकी है…

11 mins ago