चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में बीजेपी नेताओं की मीटिंग की सूचना पाकर किसान सुबह से ही एकत्रित होना शुरू हो गए. यूनिवर्सिटी के दोनो गेट पर किसान काले झंडे लेकर खड़े थे कि कुछ किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. किसानों के अनुसार कुछ किसान विश्वविद्यालय में प्रवेश कर गए थे. जिसके बाद उन्हें पुलिस पकड़ कर ले गई. हालांकि अभी तक यह पता चला है कि कौन से थाने में किसानों को पुलिस ले गई है लेकिन किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर किसान नहीं छोड़े गए तो बीजेपी नेताओं के विरोध के बाद थानों का घेराव किसान करेंगे.
किसान रामकृष्ण और जसविंद्र सिंह वैदवाला ने कहा कि हम शांतिपूर्ण ढंग से विरोध जताने आए है. हमें मालूम हुआ कि बीजेपी नेताओं व सांसद सुनीता दुग्गल का कोई कार्यक्रम यूनिवर्सिटी में है, इसलिए हम यहां विरोध जताने पहुंचे है. हरविंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह व प्रिंस सहित कुछ अन्य किसान विश्वविद्यालय के अंदर पहुंच गए थे जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. बीजेपी नेताओं का विरोध जताने के बाद थानों का घेराव किया जाएगा.